पटना : बिहार सरकार के महत्वपूर्ण सात निश्चयों पर इस बार का शिक्षक
दिवस समारोह आधारित होगा. इसके अलावा नमामि गंगे और ग्रीन पटना, क्लीन पटना
आदि थीम पर भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है. यह समारोह पांच
सितंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होगा. कुछ इसी तरह के
महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक द्वारा अायोजित
बैठक में लिये गये. बैठक में पटना जिले के करीब 18 विद्यालयों के
प्राचार्यों ने भाग लिया. इसमें शिक्षक दिवस समारोह की तैयारियों पर
विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
20 तरह के कार्यक्रमों की दी जायेगी प्रस्तुति : बैठक में सांस्कृतिक
कार्यक्रमों को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसमें अलग-अलग 20 से अधिक थीम पर
20 सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. इनमें नुक्कड़ नाटक, बिहार
राज्य गीत का लाइव शो, नमामि गंगे, सात निश्चय, शास्त्रीय संगीत, वर्षा ऋतु
गीत, डांस ड्रामा समेत कई कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर रूप-रेखा तैयार
की गयी. साथ ही इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू करने की बात कही गयी.
कार्यक्रम की तैयारी के लिए 16 स्कूलों के प्राचार्य और प्रतिनिधियों को इस
कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय,
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, नारायणी कन्या उच्च विद्यालय पटना सिटी,
दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर, बालिका उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर,
केवी सहाय उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर, अघोर प्रकाश शिशु सदन, आर्य कन्या
उच्च विद्यालय नयाटोला, पीएन एंग्लो उच्च विद्यालय, राम लखन सिंह, उच्च
विद्यालय पुनाईचक, पटना कॉलेजिएट हाइ स्कूल, गुरु गाेविंद सिंह उच्च
विद्यालय,पटना सिटी, किलकारी बाल भवन सैदपुर व बीएमपी फाइव कैंट
विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे.
26 को होगा फाइनल सेलेक्शन : इन सभी स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रम का फाइनल सेलेक्शन 26 काे बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में किया
जायेगा. इसके लिए निर्णायक मंडली की टीम तैयार की गयी है. भारतीय नृत्य कला
मंदिर की शिक्षिका सोमा चक्रवती, सुदीपा घोष, किशोरी स्वास्थ्य योजना की
को-ऑर्डिनेटर डॉ शगुफ्ता यास्मीन व शिक्षिका अर्चना चौधरी कार्यक्रम की
तैयारी में मुख्य भूमिका निभायेंगी.