Advertisement

कौशल विकास योजना से खत्म होगी बेरोजगारी

औरंगाबाद। प्रखंड के डुमरी गांव में शनिवार को बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई। अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष र¨वद्र यादव एवं संचालन शिक्षक नंदन ठाकुर ने की।
विजार्ड कंप्यूटर केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रम में ढिबरा थानाध्यक्ष दीप नारायण ¨सह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। निशुल्क शिक्षा-दान करनेवाले नंदन के शिक्षा-केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल अर्थात दक्षता जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। सरकार देश के युवाओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास में लगी है। बिहार सरकार कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में नौकरी करने के लिए तैयार कर रही है। भारत एक युवा राष्ट््र है और यहां के युवाओं को प्रशिक्षित कर देश को प्रगति पथ पर ले जाने का प्रयास केन्द्र व राज्य सरकार कर रही है। प्रदीप कुमार ने कहा कि महिलाओं को इस कार्यक्रम से अवश्य जुड़ना चाहिए। प्रशिक्षणोपरांत वे अपने कौशल का प्रयोग अलग-अलग क्षेत्र में कर सकेंगी। लगभग डेढ़ सौ युवाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुखिया संघ अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव, विश्वजीत गुप्ता, मनोज प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक महसू अनिल कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय जौड़ापर, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार ¨सह, पंकज कुमार जौड़ा, वार्ड सदस्य मोहन भूईंयां उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates