Advertisement

सरकार शिक्षा पर बहुत से योजना जारी की हैं पर थोड़ा निगरानी एवं बदलाव की जरुरत

मैं शिक्षा को मजबूत करने वाले एक विचार दे रहा हूँ। सरकार शिक्षा पर बहुत से योजना जारी की हैं पर थोड़ा निगरानी एवं बदलाव की जरुरत है।

1. सर्वप्रथम सरकार शिक्षा पर जो भी योजना चला रही है वह बेहद तारीफ़ काबिल है।
2. सबसे पहले आँगनबाड़ी को विद्यालय से जोड़ा जाए क्योंकि आँगनबाड़ी का संचालन करने सेविका एवं सहायिका सही तरीके से नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
3. सरकार प्राइमरी शिक्षा में एल.के.जी. एवं यू.के.जी. यानि प्ले स्कूल की तरह जोड़ना चाहिए क्योंकि विद्यालय के पोषण क्षेत्र से बाल पंजी का संधारण किया जाता है।
4. सरकारी विद्यालय के छात्रों का लगभग दस से पंद्रह रुपया प्रतिदिन दे रही है। इसके शिक्षकों वेतन अलग वहन करती हैं तब सरकारी विद्यालय प्रगतिशील नहीं हो रही है। क्योंकि समाज ,शिक्षक एवं पदाधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वाह सही नहीं कर पा रहे हैं। एक समय था छात्रों से फीस लेकर शिक्षा मिलती थीं लेकिन सरकार सरकारी खजाने को लुटाने के बावजूद सरकारी विद्यालय एवं सरकारी विद्यालय के छात्रों का नाम रौशन नहीं हो रहा है।
5. आज भी समाज में मजदूर एवं अनपढ़ व्यक्ति नहीं जान पा रहे सरकार सरकारी विद्यालय के छात्रों पर कितनी राशि खर्च कर रही हैं। क्योंकि आज भी अनपढ़ एवं कमज़ोर वर्गों समूह दबाया जाता है। वह भी चाहते हैं हमारे बच्चे एवं समाज आगे प्रगति करें।
6. आँगनबाड़ी को सरकारी विद्यालय से जोड़ा जाए क्योंकि आँगनबाड़ी कभी भी सही तरीके से संचालित नहीं करने पर किसी भी प्रकार का सरकारी कार्यवाही नहीं होता हैं बल्कि लेनदेन कर छोड़ दिया जाता हैं और उसके बाद उस आँगनबाड़ी केन्द्र का संचालन ठीक होने के बदले पहले से भी बदहाल हो जाता है। कभी भी जिस आँगनबाड़ी केन्द्र में अनियमितता पायी जाती हैं पदाधिकारी के द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों की संचालन सही होने का प्रयास नहीं करवाया जाता है।
7. सरकारी विद्यालय में नियोजित शिक्षक जो 2003 से एक ही विद्यालय में कार्यरत हैं वहाँ का समाज एवं छात्र भी एक शिक्षक से देखकर सही ब्यान नहीं देते हैं और शिक्षक भी वहाँ के समाज के देखकर वह भी अपने आप को बदल नहीं पा रहे हैं। इसलिए शिक्षकों का स्थानांतरण तीन से चार पंचायत दूर करना चाहिए जिससे विद्यालय एवं शिक्षकों में बदलाव आ सकें।
8. विद्यालय में बनने वाले मध्याह्न भोजन के प्रति समाज एवं कम पढ़े लिखे व्यक्ति अच्छा विचार

UPTET news

Blogger templates