Advertisement

डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए 16 से करें आवेदन

पटना । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) में डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए 16 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
एनआइओएस के निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्स की अवधि 18 माह की होगी। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2019 तक अप्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी समाप्त करने का निर्देश जारी किया है। इसके आलोक में यह अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर है। सूबे के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 73 हजार से अधिक शिक्षक अप्रशिक्षित हैं। इसमें 33 हजार निजी और 40 हजार सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीएड कर प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी नए निर्देश के आलोक में डीएलएड का कोर्स करना अनिवार्य है। नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है पाठ्य सामग्री :
एनआइओएस ने रजिस्ट्रेशन और पाठ्य सामग्री के लिए पोर्टल (www.ठ्ठद्बश्रह्य.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर पाठ्य सामग्री और अन्य जरूरी जानकारी अपलोड कर दिया है। इस पर 1000 लेक्चर वीडियो कार्यक्रम अपलोड किया गया है। साथ ही डीटीएच के 'स्वयंप्रभा' चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों के पास डीटीएच की सुविधा नहीं है, वह मोबाइल के माध्यम से भी इसे देख सकते हैं। शिक्षक पाठ्यक्रम की थ्योरी ऑनलाइन पढ़ेंगे और प्रैक्टिकल राज्य के शोध एवं प्रशिक्षण परिषद करेगी। संपूर्ण पाठ्यक्रम 750 घंटे का प्रायोगिक एवं संपर्क क्लास को होगा।
50 फीसद से कम अंक पर 12वीं में लेना होगा दाखिला :

एनआइओएस के डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए इंटर या समकक्ष में कम से कम 50 फीसद अंक अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों को इंटर में 50 फीसद से कम अंक हैं, उन्हें संबंधित विषय में एनआइओएस में नामांकन लेना होगा। इसी के आधार पर 50 फीसद अंक सुनिश्चित करनी होगी। 

UPTET news

Blogger templates