Advertisement

वार्षिक मूल्यांकन में नहीं आए तो देना होगा शपथ पत्र

पटना। पहली से 8वीं तक का वार्षिक मूल्यांकन में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है। यदि छात्र मूल्यांकन में शामिल नहीं होते हैं तो अभिभावक को उचित कारण बताते हुए शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र में यह भी देना होगा कि हमारे बच्चे किसी दूसरे स्कूल में नहीं पढ़ते हैं।
और किस कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हुए। ऐसा छात्रों के फर्जी नामांकन को रोकने के लिए किया जा रहा है। 18 से 25 मार्च के बीच मूल्यांकन चलेगा।
लगभग आठ लाख बच्चे होंगे शामिल
सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम सागर ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन में पटना जिला के 3339 प्राथमिक, मध्य विद्यालय और बुनियादी विद्यालय से लगभग आठ लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रश्नपत्र भेज दिया गया है और शहरी क्षेत्र में जाना शुरू हो गया है।
2009 तक अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तिथियों पर मूल्यांकन होता था। लेकिन इस वर्ष पहली बार एक ही तिथि पर सभी जिलों में एक साथ परीक्षाएं शुरू होगी। हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत व उर्दू आदि की परीक्षा होगी। छात्रों के ज्ञानस्तर को जानने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

UPTET news

Blogger templates