ख्ती. मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार करने पर पुलिस ने रोका
पटना : अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रदर्शन
करते हुए गर्दनीबाग से रेलवे क्रॉसिंग पार कर विधानसभा की ओर बढ़ने लगीं.
पुलिस ने हल्का बल प्रयाेग कर आगे बढ़ने से इन्हें रोक दिया. इस दौरान
सेविकाएं व महिला पुलिसकर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद
आंगनबाड़ी सेविकाएं वहीं गेट नंबर छह के सामने बैठ गयीं और नारेबाजी करने
लगीं. हालांकि, पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानीं
और वहीं जमी रहीं. पुलिस अधिकारी भी समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन वे वहीं
डटी रहीं. गुरुवार की देर शाम तक वे वहीं जमी थीं. वे वापस जाने को तैयार
नहीं थीं. प्रदर्शन के दौरान सेविका-सहायिका को सरकारी सेवक घोषित करने की
मांग की जा रही थी.
गृहरक्षकों का डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम शुरू
गृहरक्षकों ने गुरुवार को करो या मरो नारे के साथ संजय गांधी
स्टेडियम गर्दनीबाग में महारैली की और प्रदर्शन किया. इसके बाद विधानसभा
के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना कार्यक्रम के बाद शाम में विधायकों व
मंत्रियों के आवास पर गृहरक्षकाें ने डेरा डालो-घेरा डालो कार्यक्रम शुरू
कर दिया. धरना की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने की. एलान
किया किया गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं कर दी जाती हैं, तब तक
आंदोलन जारी रहेगा.
तीन से मैट्रिक मूल्यांकन का भी करेंगे बहिष्कार
पटना. वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से तीन
अप्रैल से अब इंटरमीडिएट के बाद मैट्रिक मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया
जायेगा. संघ के महासचिव शंभु कुमार सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान
वेतन की मांग को लेकर बैठक की गयी और मैट्रिक मूल्यांकन के बहिष्कार का भी
निर्णय लिया गया है.
लाइब्रेरियन बहाली की मांगों को लेकर निकाला मार्च
ऑल बिहार बेरोजगार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन की ओर से लाइब्रेरियन की
बहाली की मांगों को लेकर गुरुवार को पटना विश्वविद्यालय से मार्च निकाला
गया. इसमें पूरे बिहार भर के लाइब्रेरी से जुड़े छात्र- छात्राएं शामिल
हुए. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहा कि पूरे बिहार भर
में लाइब्रेरियन की नियुक्ति को लेकर हजारों छात्र-छात्राएं संघर्षरत हैं.