आज संघ के प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ , नियोजित शिक्षक न्ययामोर्चा , TET शिक्षक संघ(TSS), परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में BPPMSS के प्रदेश अध्यक्ष, NSNM के संयोजक , PPSS एवं TSS के महासचिव एवं उपाध्यक्ष सहित शिक्षक चौपाल के आलोक जी एवं विद्रोही जी शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि जब तक सभी संघो द्वारा एक साथ साझा कार्यक्रम तय नहीं करते हैं तब तक महासंघ,शिक्षक चौपाल के साथी एवं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ आंदोलन में भाग नहीं लेगा।
बैठक के समाप्ति के बाद बैठक में शामिल सभी सदस्य गर्दनीबाग में धरना दे रहे संघ TSUNSS और BNPPSS के मंच पर जाकर एक मंच से आंदोलन की शुरुआत करने पर विचार लिया।
एक मंच पर आने के मुद्दे पर TSUNSS के प्रदेश अध्यक्ष से विचार लिया गया तो उनके द्वारा बोला गया कि चूंकि 28 मार्च के के उनके द्वारा घोषित बैठक में संघो के नेतृत्वकर्ता शामिल नही हुए इस कारण 31 मार्च को पुनः उनलोगों ने सभी संघो को गर्दनीबाग में आमंत्रित किया है। इस कारण 31 मार्च के बैठक के बाद ही वो अपना विचार देंगे।
BPNPSS के महासचिव से एक मंच पर आने के लिए विचार मांग गया तो वो बोले की इस एक मंच के मुद्दे पर वो अपने संघ के पदाधिकारी से बात करके बताएँगे।
अब नियोजित शिक्षक महासंघ , शिक्षक चौपाल और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को दोनों संघो से जबाब आने का इंतेजार रहेगा।
बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि जब तक सभी संघो द्वारा एक साथ साझा कार्यक्रम तय नहीं करते हैं तब तक महासंघ,शिक्षक चौपाल के साथी एवं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ आंदोलन में भाग नहीं लेगा।
बैठक के समाप्ति के बाद बैठक में शामिल सभी सदस्य गर्दनीबाग में धरना दे रहे संघ TSUNSS और BNPPSS के मंच पर जाकर एक मंच से आंदोलन की शुरुआत करने पर विचार लिया।
एक मंच पर आने के मुद्दे पर TSUNSS के प्रदेश अध्यक्ष से विचार लिया गया तो उनके द्वारा बोला गया कि चूंकि 28 मार्च के के उनके द्वारा घोषित बैठक में संघो के नेतृत्वकर्ता शामिल नही हुए इस कारण 31 मार्च को पुनः उनलोगों ने सभी संघो को गर्दनीबाग में आमंत्रित किया है। इस कारण 31 मार्च के बैठक के बाद ही वो अपना विचार देंगे।
BPNPSS के महासचिव से एक मंच पर आने के लिए विचार मांग गया तो वो बोले की इस एक मंच के मुद्दे पर वो अपने संघ के पदाधिकारी से बात करके बताएँगे।
अब नियोजित शिक्षक महासंघ , शिक्षक चौपाल और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को दोनों संघो से जबाब आने का इंतेजार रहेगा।