Advertisement

उठाई आवाज } गर्दनीबाग में धरना दूसरे दिन भी जारी

बिहार सरकार द्वारा संविदाकर्मी को स्थायी करने की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका संघ ने मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। संघ की महिलाएं सात सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बैठी हैं।
पटना जिला की अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक सेविका एवं सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। यह सरकार हमलोग के साथ सौतेलेपन कर रही है। सरकार सेविकाओं से बच्चों को पढ़ाने के अलावा अन्य काम भी से लेती है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला बंद रहेगा। इससे भी सरकार नहीं मानी तो सेविका-सहायिका सरकार के खिलाफ आत्मदाह करने के लिए सड़क पर उतर जाएंगी। इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। धरनास्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि इनकी मांग जायज है। सरकार मांगों को पूरा करे। उधर, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के प्रदेश सचिव प्रवक्ता राम विलास प्रसाद एवं अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनविरोधी नेता हैं। प्रदर्शनकारियों एवं धरनाकर्मियों पर पुलिस द्वारा डंडे चार्ज करवाते हैं। नियोजित शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं को नियमित करें एवं उनकी समान काम के बदले समान वेतन की मांग सरकार शीघ्र पूरी करे।

संविदाकर्मी को स्थायी करने की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका संघ ने मंगलवार को प्रदर्शन जारी रखा।

संपूर्ण क्रांति मंच ने 6 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

पटना| संपूर्णक्रांति मंच की ओर से छह सूत्री मांगाें को लेकर मंगलवार को गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर दो दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो. सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि सरकार गरीबों नहीं अमीरों की है। इस मौके पर सचिव विशेश्वर प्रसाद, संगठन मंत्री राणा कृष्णदेव नारायण, प्रवक्ता भृगुनाथ सिंह पटेल, ब्रजकिशोर तिवारी, वीणा शर्मा एवं अन्य जेपी सेनानी मौजूद थे। बुधवार को भी यह धरना जारी रहेगा। 

UPTET news

Blogger templates