BSEB Bihar Board Exam Result 2021: कई परीक्षा केंद्रों पर बुधवार, 17 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड के इंटर की आंसर शीट मार्किंग समाप्त होने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
पत्र में कही गयी महत्वपूर्ण बातें
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र में शिक्षकों को यह कहा गया कि 12वीं की मार्किंग होने के बाद अन वह कक्षा 10वीं के आंसर शीट की मार्किंग में योगदान दें. साथ ही यह भी लिखा कि किसी भी विषय में शिक्षक और परीक्षक की कमी को भरने के लिए स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन कार्य के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर सकते हैं. किसी भी कीमत पर कक्षा 10 की कॉपियों की चेकिंग का कार्य 24 मार्च तक पूरा करना होगा. इससे पहले बिहार बोर्ड के इंटर की कॉपियों की मार्किंग के लिए 5 मार्च से 15 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया था.परीक्षा समिति का लक्ष्य सभी प्रक्रियाएं पूरी करके अप्रैल में परिणाम जारी करने का है.
कई हाई स्कूल तलब
इधर, 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक कई हाई स्कूलों से अभी तक नहीं आए हैं इसके लिए परीक्षा समिति ने स्कूलों के प्रिंसिपलों को तलब किया है. प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी में ही संपन्न हो गई थी. बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक परीक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षा के अंकों जोड़ा जाता है. इसलिए जिन स्कूलों ने अभी तक प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं भेजा है. उनसे अविलंब अंक भेजने का दिया गया है.
12वीं में 13.5 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 13.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 16.8 लाख उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 10 वीं के रिजल्ट कक्षा 12 के बाद जारी हो सकते हैं.
पिछले साल के मुकाबले अधिक इंतजार
बता दें कि इस साल 10 वीं परीक्षाएं 24 फरवरी 12 की 13 फरवरी को समाप्त हुई थीं. पिछले साल, 12वीं क्लास का परिणाम कोरोना वायरस (covid-19) के कारण लगे लॉकडाउन से ठीक पहले 25 मार्च 2020 को जारी किया था. जबकि 10 वीं का परिणाम 26 मई, 2020 को जारी किया गया था. इस बार परीक्षा के रिजल्ट पिछली बार से ज्यादा देरी से जारी किए जाएंगे.