Advertisement

बिहारः एसटीईटी का रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री बोले- 24,599 सफल अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की

 राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2019 का परिणाम घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय को छोड़ शेष 12 विषयों में 24,599 सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल जारी करते हुए कहा कि जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन सबकी नौकरी पक्की है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37 हजार रिक्तियों के विरुद्ध सफल अभ्यर्थियों की बहाली छठे चरण की सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी। सातवें चरण की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। 

दो अप्रैल को होगी उर्दू, संस्कृत व विज्ञान के 106 अभ्यर्थियों की परीक्षा 

विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि एसटीईटी में 15 विषयों में 37 हजार अभ्यर्थियों को पास होना था। जिन विषयों (उर्दू, संस्कृत, विज्ञान) के नतीजे रोके गए हैं उन विषयों के 106 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 2 अप्रैल को ली जाएगी। यह परीक्षा पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कराई जा रही है। इन तीन विषयों में कुल 23,671 अभ्यर्थी हैं जिनका परीक्षाफल मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। उर्दू, संस्कृत और विज्ञान विषय में 7108 शिक्षकों की रिक्तियां हैं। एसटीईटी में पेपर-फस्र्ट और पेपर-सेकेंड के सभी विषयों में 1.78 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 9 से 21 सितंबर 2020 को बेल्ट्रॉन के माध्यम से राज्य के विभिन्न केंद्रों पर ली गई थी। यहां बता दें कि पेपर-फस्र्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में होगी। जबकि पेपर-सेकेंड में पास होने वाले अभ्यर्थियों की बहाली उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी।

12 विषयों का परीक्षाफल (आंकड़े में)

पेपर-फर्स्ट में शामिल परीक्षार्थी : 1,09,667 

उत्तीर्ण परीक्षार्थी : 16,068

पेपर-सेकेंड में शामिल परीक्षार्थी : 45,284

उत्तीर्ण अभ्यर्थी : 8,531

कोर्ट के आदेश से होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में सवा लाख शिक्षकों की रुकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए सरकार की ओर से एक हस्तक्षेप याचिका पटना उच्च न्यायालय में दाखिल की गई है जिसका संज्ञान न्यायालय ने लिया है और इस याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई होनी है। हमें पूरी उम्मीद है कि अदालत से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की इजाजत सरकार को मिल जाएगी। न्यायालय से जो भी शर्त लगाई जाएगी, सरकार उसका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी मुस्तैदी से संपन्न कराएगी। नियुक्ति को लेकर जो भी अभ्यर्थी परेशान हैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि न्यायालय से आदेश मिलते ही पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पत्रकार वार्ता में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, सचिव प्रमोद कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates