पटना, 12 मार्च (हि.स)।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के विकास भवन स्थित
सभागार से परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित थे। एसटीईटी-2019 का रिजल्ट आने के बाद बिहार में 37 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है। एसटीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अब बिहार सरकार नियोजन का शिड्यूल बनाएगी। उसके बाद जिलावार नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी। नियोजन इकाइयां रोस्टर और मेधा के अनुसार रिक्त सीटों पर मेरिट सूची बनाएगी। थे।जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट “www.bsebstet-2019.in” और biharboardonline.gov.in पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 के 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 24,599 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 1.78 लाख शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये सातवें चरण की नियुक्ति होगी। कोरोना में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी। ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता हासिल कर ली है। उल्लेखनीय है कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जो पद रिक्त हैं उनमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है।पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने एसटीईटी-2019 को वैध करार देते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिया था। इन विषयों में खाली हैं इतनी सीटें - माध्यमिक (नौंवी और दसवीं) अंग्रेजी-5054 गणित-5054 विज्ञान-5054 सामाजिक विज्ञान-5054 हिन्दी-3000 संस्कृत-1054 उर्दू-1000 उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) अंग्रेजी-2125 गणित-2104 भौतिकी-2384 रसायन शास्त्र- 2221 प्राणी शास्त्र- 723 वनस्पति शास्त्र- 835 कंप्यूटर साइंस-1673 हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्दBihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक