Advertisement

भागलपुर के 18 विद्यालयों के बदले गए प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षकों को मिला प्रभार, जानिए

 जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के 18 स्कूल के प्रधान को बदलकर उसी स्कूल के वरीय शिक्षक को स्कूल का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर में रंजीत कुमार राय को हटाकर विमला देवी को प्रधानाचार्य बनाया गया है। वही जागो मंडल प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर के जैकेस कुमार सिंह को हटाकर कुमारी संगीता को प्रधानाध्यापक बनाया गया।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय नसोपुर में रमेश कुमार रमन की जगह शारदा सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय गुडिय़ासी में अभय प्रभात की जगह शशि बाला कुमारी, मध्य विद्यालय सियाडीह में गुरुदेव प्रसाद सिंह की जगह पंकज कुमार, मध्य विद्यालय उदा डीह में अरविंद कुमार ठाकुर की जगह नूतन कुमारी, मध्य विद्यालय सियाडीह में विजय कुमार सिंह के जगह रंजना कुमारी, मध्य विद्यालय पिपरा में प्रमोद कुमार सिन्हा की जगह विनय कुमार सिंह, मध्य विद्यालय बाथ में रश्मि कुमारी के जगह मधु कुमारी, मध्य विद्यालय आभा रतनपुर में अमर कुमार के जगह संजय कुमार कुसुम, मध्य विद्यालय आभा रतनपुर में अमित रंजन के जगह रामविलास शर्मा, मध्य विद्यालय कहार टोला में राहुल कुमार की जगह मोहम्मद अहसान, मध्य विद्यालय माल खानपुर में निशा कुमारी के जगह अंजनी कुमारी। वहीं पनसलवा मध्य विद्यालय में अनंत कुमार पंडित की जगह अर्चना कुमारी, मध्य विद्यालय रघुचक में डोली भारती के जगह भवानी कुमारी, लखनपुर में विनोद कुमार पंडित के जगह रश्मि प्रकाश, मध्य विद्यालय नया गांव में रविंद्र कोला की जगह कुमारी किरण लता और प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में नंद किशोर सिंह की जगह मनीला कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है। बीईओ ने बताया कि शीघ्र ही कुछ अन्‍य विद्यालयों में भी प्रधान का परिवर्तन किया जाएगा।

वीणा कुमारी चौधरी बनी गोपालपुर की बीडीओ

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर की बीडीओ प्रियंका का तबादला कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में किया गया तथा वीणा कुमारी चौधरी को गोपालपुर प्रखंड के बीडीओ का प्रभार दिया गया। 

UPTET news

Blogger templates