Advertisement

तीन शिक्षकों के भरोसे चल रहा सात हाई स्कूल

 बगहा | हमारे संवाददाता

गंडक पर के बच्चे और बच्चियां अपने सुनहरे भविष्य का तानाबाना बुनने को तैयार बैठे है। लेकिन संसाधनों की कमी बेहतर भविष्य की उड़ान में बाधा बन गया है। मेधावी छात्र और छात्राएं अब सिसक कर रह जा रहे हैं। कारण है विद्यालयों में गुरुजी का नहीं होना। जहां सात उच्च विद्यालय में महज तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं।

बात हो रही है बगहा अनुमंडल के पिपराशी प्रखंड का। इस प्रखंड में वैसे तो एक भी उच्च विद्यालय नहीं था लेकिन शैक्षणिक माहौल को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 2015 में दो और 2019 में 5 मध्य विद्यालय को प्रॉन्नत कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बना दिया गया।लेकिन सिर्फ़ व सिर्फ़ दो विद्यालयों में ही तीन शिक्षक है।बाकी के सभी विद्यालय खाली हैं। पांच विद्यालयों में उच्च विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी।अभिभावक राजेश गुप्ता, मोहन प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, मोहन प्रसाद आदि ने बताया कि पीपरशी के किसी भी पंचायत के उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं है। बगहा की दूरी 70 से किमी से कम नहीं है। बेहतर शिक्षा देने की जरूरत महसूस होती है तो उसे बगहा ही भेजना पड़ता है। हालांकि एक से डेढ़ किमी की दूरी पर यूपी में कई विद्यालय है। लेकिन यूपी कि डिग्री पर बिहार में सरकारी नौकरी में कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन विद्यालयों में नहीं हुई एक भी शिक्षक की बहाली:पिपराशी प्रखंड में सात उच्च विद्यालय प्रोन्नत कर बनाए गए हैं। जिसमें से उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुगौली में एक भी शिक्षक नहीं है।उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदरहवा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय नैनहा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय भैसहिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय लछन्ही में एक भी शिक्षक की बहाली नहीं ही सकी।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीता राम सिंह ने बताया कि जिला के अधिकारियों को शिक्षक बहाली को मेकर मांग पत्र भेजा गया है। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोडहवा में दो और उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी में एक शिक्षक नियुक्ति है।

यहां इतने विद्यार्थी हैं नामांकित: उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोडहवा में नौवीं में 66 और दसवीं में 34 विद्यार्थी हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी में नौवीं में 39 और दसवीं में 22 हैं। यूएचएस सुगौली में नौवीं में 39, यूएच एस मदराहवा में नौवीं में 34 विद्यार्थी हैं। यूएचएस नैनाहा में नौवीं में 33, भैसाहिया में नौवीं में 35 और लछनही में नौवीं में 34 नामांकित हैं।

UPTET news

Blogger templates