Corona Virus Latest News Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुम्बई नगर निगम (BMC) ने नया आदेश जारी किया है. बीएमसी ने वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है. बीएमसी की ओर से अपने अधिकार क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) का निर्देश दिया है. बीएमसी का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा फैसला किया गया है.
बता दें, बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. देश में फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है. बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15051 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 23,29,464 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में एक बार पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका होने लगी है. हालांकि नागपुर समेत कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है.
बीएमसी (BMC) ने कहा है कि, 17 मार्च से 12वीं कक्षा तक सभी बोर्ड के शिक्षक और कर्मचारियों को घर से काम करना होगा. बीएमसी ने कहा कि सभी शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लें. ई-लर्निंग के जरिए छात्रों को घर से ही पढ़ाई कराएं. गौरतलब है कि अनलॉक प्रक्रिया के दैरान बीएमसी ने शिक्षकों को स्कूल परिसर में ही ऑनलाइन क्लास लेने की इजाजत दी थी.
पांच राज्यों में 78% नये केस, महाराष्ट्र अव्वल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के नये मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. 78.41 फीसदी नये मामले इन पांच राज्यों से हैं. 24 घंटों में देश में कोरोना के 24,492 नये मामले आये जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 15,051 दर्ज किए गए.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के साथ नाइट कर्फ्यू : कोरोना की बढ़ती रफ्तार देखते हुए महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लॉकडाउन के साथ नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. नागपुर में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी के साथ नागपुर देश का पहला शहर बन गया, जहां पूरी तरह से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा कई और शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.