--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार के सीएम का नाम बताया नरेंद्र मोदी

सीतामढ़ी। सरकार द्वारा शिक्षा मद में करोड़ों खर्च किए जाने के बावजूद स्कूलों की स्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संबंधी योजनाएं कागजी खानापूरी बन कर रह गई हैं। बदहाल शौचालय, पेयजल की कमी, गुणवत्ताहीन मध्याह्न भोजन प्राय: हर विद्यालय की यही स्थिति है।
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी व बच्चों की जानकारी का निम्न स्तर ऐसी समस्या है, जिससे पूरी शिक्षा व्यवस्था बेजार है। दैनिक जागरण की टीम ने ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड अभियान के तहत बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का दौरा किया, तो स्कूलों की उपरोक्त समस्याएं एकबार फिर सामने आईं।
टीम दिन के एक बजे मध्य विद्यालय बनौल पहुंची, तो विद्यालय में मध्यावकाश हो गया था। पांच शिक्षक पोशाक एवं छात्रवृति की रिपोर्ट बना रहे थे। कुछ बच्चे विद्यालय के दो मंजिला भवन पर खेल रहे थे। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षक उन्हें रोक नहीं रहे थे। मध्याह्न भोजन में चावल, दाल व सब्जी बन रही थी। नामांकित 1218 बच्चों में 717 बच्चे ही उपस्थित थे। रिपोर्ट बना रहे प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल में 18 शिक्षक पदस्थापित हैं, जिनमें से दो शिक्षिका विभा कुमारी एवं स्मिता कुमारी विशेषावकाश पर हैं। शेष 16 शिक्षक विद्यालय में मौजूद हैं। रसोइया सात हैं, जिनमें से एक बीमार होने के कारण नहीं आई है।
बच्चों ने कहा मेनू के अनुसार नहीं बनता एमडीएम
विद्यालय में पांच चापाकलों में तीन चालू हालत में थे, जबकि दो खराब थे। शौचालय गंदगी से पटा एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में मिला। उसके इर्द-गिर्द झाड़ियां उगीं थीं। विद्यालय में कुल इक्कीस कमरे हैं। वर्ग आठ के छात्र रौशन कुमार, अजय कुमार, ¨मटू कुमार, अनिल कुमार व बबलू कुमार समेत कई छात्रों ने बताया की मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं मिलता है।
को¨चग करने की मजबूरी :
विद्यालय में बच्चों का सामान्य ज्ञान काफी कमजोर देखा गया। वर्ग आठ की छात्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी बताया। इसी कक्षा की साईबा को देश के राष्ट्रपति का नाम मालूम नहीं था। बच्चों ने बताया कि कई शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते। को¨चग करना उनकी मजबूरी है।
एक शिक्षक के भरोसे 900 विद्यार्थी :
यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय भी है, जिसका अपना भवन भी है। लेकिन इसमें नामांकित 900 से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाने मात्र एक विज्ञान शिक्षक पदस्थापित हैं। वे भी पंचायत उपचुनाव करवाने गए थे। मध्य विद्यालय के तीन शिक्षक उच्च विद्यालय में पढ़ा दिया करते हैं। वर्ग नौ के एक छात्र सूरज कुमार ने भी देश के राष्ट्रपति का नाम नरेंद्र मोदी बताया।
दिन के दो बजे बंद था विद्यालय :

इसके बाद टीम दिन के दो बजे टीम प्राथमिक विद्यालय बुधनगरा मुशहरी टोल पहुंची। जहां विद्यालय बंद पाया गया मोहल्ला में मौजूद कुछ महिलाओं ने टीम को बतायी की विद्यालय बंद है। यहां कोई शिक्षक नहीं आए थे। इस विद्यालय के खुलने व बंद होने का कोई टाइम नहीं है और ना ही शिक्षकों के आने जाने का।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();