Advertisement

मूल्यांकन में कई शिक्षकों ने नहीं दिया योगदान

लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 15 मार्च से इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होना था. लेकिन अब तक इसमें सभी शिक्षकों के योगदान नहीं देने के कारण मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. इससे विभाग परेशान है.
 जमुई : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई स्थित इंटर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार तक सभी शिक्षकों के योगदान नहीं देने के कारण विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा गया है. 


उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार 15 मार्च से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होना था और इस कार्य को लेकर 468 शिक्षकों को नियुक्ति किया गया था. मूल्यांकन को लेकर सभी शिक्षकों को 16 मार्च तक योगदान देना था, लेकिन समय अवधि पार होने तक 30 प्रधान परीक्षक में से मात्र 15 प्रधान परीक्षक और 468 परीक्षक में से मात्र 115 परीक्षक ने योगदान दिया है. इसके कारण मूल्यांकन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. इस परेशानी को देखते हुए और मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराने के लिए विभाग से निर्देश मांगा गया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने के आह्वान के कारण ही इस कार्य में लगाये गये कई शिक्षकों ने अभी तक अपना योगदान नहीं दिया है. इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

UPTET news

Blogger templates