--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

घोषणा : मंत्री जी के वाल से चोरी : १९/११/१६ की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और प्रगति से सम्बंध

घोषणा मंत्री जी के वाल से चोरी : शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, अपर सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सह प्रबंध निदेशक टेक्स्ट बुक कॉर्परेशन के साथ किया। मूलतः इस बैठक का उद्देश्य पूर्व में हुई १९/११/१६ की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और प्रगति से सम्बंध थी।
इसके साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर मैंने विशेष ध्यान देने और प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन का प्रस्ताव रखा जो निम्न प्रकार हैं।

१. हर हाल में सभी २०० मॉडल विद्यालयों में नए सत्र ०१/४/१७ से पढ़ाई प्रारम्भ किए जाना सुनिश्चत करने का निदेश दिया गया।
२. १०० गर्ल्स हॉस्टल को आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध करा कर उनका सुचारी संचालन शुरू करने का निदेश दिया गया। इन हॉस्टलों में ९ वीं वर्ग एवं ऊपर की छात्रा रहेंगी। आठवीं कक्षा के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं उसमें रह सकती हैं।
३. सिमुलतला आवासीय विद्यालय को नेतरहाट के जैसा बनाने का प्रस्ताव किया। मुख्यमंत्री जी का भी यही विचार है। अतः छः सदस्यीय कमिटी के द्वारा किये गए प्रतिवेदन के आलोक में अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया।
४. बिहार टेक्स्ट बुक कॉर्परेशन के MD को निर्देश दिया गया कि हर हालत में छात्रों को स-समय नए सत्रारंभ के शुरू में ही पुस्तक उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
५. नियोजन इकाई को चिन्हित कर एवं समुचित समीक्षा कर अपेक्षित करवाई हेतु विचार का निदेश दिया गया। विभागीय निदेश का समुचित अनुपालन सुनिश्चहित हो, उर्दू शिक्षक उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षक के सभी रिक्त पदों को चिन्हित कर स-समय भरना सुनिश्चहित करने का भी निदेश दिया गया।
सरकार के साथ मेरी प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में हर पहलू पर विमर्श कर गुणवत्ता और सुविधा पूरा करना है। बैठक में विभिन्न जिलो से प्राप्त मार्गदर्शन एवं सुझाव की समीक्षा कर उन पर अविलंब करवाई करने का भी निदेश दिया।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();