Advertisement

नियोजित शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को वेतन संरचना का सौंपा प्रारूप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा के बाद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री को नयी वेतन संरचना से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी एवं महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि सरकार यदि संघ के प्रस्ताव को स्वीकारत करती है तो वित्तीय समस्या भी नहीं आएगी और सरकार व शिक्षकों के बीच जारी गतिरोध भी समाप्त हो जाएगा। संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि सरकार वर्तमान में नियोजित शिक्षकों को 9 हजार से लेकर साढ़े बारह हजार तक मानदेय का भुगतान कर रही है।

शिक्षक के पुनर्नियोजन मामले को प्राधिकार ने किया साफ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संस., लखीसराय : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार वाद संख्या 09/13, नित्यानंद दास बनाम नगर शिक्षक नियोजन इकाई में दिए गए फैसले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उठाए गए सवाल का जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य आनंद देव शर्मा ने बिंदुवार जवाब दिया है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य आनंद देव शर्मा के पत्रांक 47, दिनांक 15 मार्च 14 के आलोक में कहा गया है कि पुनर्नियोजन से अभिप्राय पूर्व के पद पर अर्थात सेवा समाप्ति की तिथि में अपीलार्थी नित्यानंद दास जिस पद पर कार्यरत थे उसी पद पर प्रतिष्ठित करने से है। पुन: नियोजन कौन करेगा?

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा उजागर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। इनायतपुर पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन को न सिर्फ रद्द किया गया बल्कि नियोजन इकाई के अध्यक्ष तथा सचिव को 50-50 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी दिया गया है। उक्त फैसला करते हुए शिक्षक नियोजन जिला अपीलीय प्राधिकार समस्तीपुर ने मुखिया को पदच्यूत करने तथा पंचायत सचिव पर विधि-सम्मत विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की। मामला इनायतपुर पंचायत में वर्ष 2008 के आधार पर शिक्षक नियोजन का है। इस संबंध में प्रसून कुमार राय के द्वारा प्राधिकार को नियोजन के विषय में शिकायत की गई थी तथा मामला प्राधिकार को देकर हुई गड़बड़ी की जांच की मांग की गयी। जांच के बाद प्राधिकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस मामले के तहत पांच शिक्षकों का नियोजन भी रद्द कर दिया गया है।

नियोजन पत्र बंटा लेकिन चयन सूची चस्पा नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन पत्र बंटा लेकिन चयन सूची चस्पा नहीं
छपरा : चतुर्थी चरण के शिक्षक नियोजन में इस बार कई शिक्षक नियोजन नियमावली का पालन नहीं किया गया। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत जिस दिन काउंसिलिंग होनी चाहिए उसी दिन नियोजन पत्र वितरित करना होता है। काउंसलिंग 22 जुलाई को हुयी लेकिन नियोजन पत्र 3-4 अगस्त को बांटा गया। हालांकि नियोजन पत्र में तिथि 22 जुलाई ही अंकित है। नियोजन के बाद अंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर उसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना है और उसे वेबसाइट पर भी अपलोड करना अनिवार्य है।

माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन पत्र बंटा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। हंगामा व धांधली के आरोप में बीच सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक चतुर्थी चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरित कर दिया गया। जिसके बाद भी कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र बांटने में धांधली का आरोप लगाया है। सारण में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि नियोजन पत्र मिलने के बाद अधिकांश अभ्यर्थी खुश होने के बदले आक्रोशित हो गये और धांधली का आरोप लगाने लगे। एक महिला अभ्यर्थी तो रो पड़ी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अजीत सिंह ने बताया कि माध्यमिक में 169 एवं उच्चत्तर माध्यमिक में 33 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया है। जिसके बाद भी कई उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

आधा दर्जन शिक्षक पर कार्रवाई तय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। अब फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों की खैर नहीं। दिल्ली के संस्था उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र धारी नियोजित शिक्षक पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच शिक्षकों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसे निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी डीपीओ मनोज कुमार स्थापना ने मंगलवार को दी। कार्यक्रमय पदाधिकारी स्थापना इस संबंध सभी नियोजन इकाई को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उच्चतर माध्यमिक परिषद दिल्ली के प्रमाण पत्र धारी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शिक्षकों ने मिठाई बाँट मनाया नये वेतनमान का जश्न : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

एम.के.मधुकर कोसी टाइम्स @ सुपौल. सूबे के पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई प्रतापगंज प्रखंड के तत्वावधान में एक बैठक जिला उपाध्यक्ष मनौवर हुसैन की अध्यक्षता में बीआरसी के प्रागण में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में प्रसन्नता का माहोल देखा जा रहा था. वहीं उपस्थित शिक्षक समुदायों को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि इस कार्य के लिए सर्वप्रथम हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के संघर्षो की सराहना करते हैं.

40 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल
गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं.

बिहार के छपरा में आवेदकों ने किया शिक्षक नियोजन पत्र के लिए आगजनी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

करीब छह माह से नियोजन पत्र नहीं मिलने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को उग्र हो गये। नियोजन पत्र देने के लिए बुलाये जाने के बाद भी नहीं दिये जाने की सूचना मिलते ही आवेदकों ने सुबह के पहर में डीडीसी कार्यालय के सामने हंगामा और प्रदर्शन किया। दोपहर बाद काउंसलिंग में चयनित आवेदकों ने शहर में नगरपालिका कार्यालय के सामने से थाना चौक की ओर जानेवाली सड़क की दोनों लेन में आगजनी कर जाम कर दिया। इससे वाहनों की आवाजाही घंटेभर के लिए बाधित हुई। यहां तक कि स्कूली बसों को भी महिला और पुरुष आवेदकों ने रोक दिया। आवेदक राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। 

आठ शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रतिनियोजन करने फिर उसे रद्द किये जाने का खेल जारी है। डीईओ के आदेश पर बीईओ ने आठ नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया। वहा नियमित शिक्षकों को पदस्थापित किया गया था। अब डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दिनेश कुमार चौधरी के पत्राक 1744 दिनाक 30 जुलाई 2015 के आलोक में सभी आठ नियमित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालय में

शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे.

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं. शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल बाबुओं की भी पोल खुलने लगी है. निगरानी ने भी माना है कि नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग से तार जुड़ा हुआ है. निगरानी ने इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की कुंडली तैयार कर विभाग को सोमवार को सौंप दी. पटना में शिक्षक नियोजन की जांच से जुड़ी बैठक में यह सूची सौंपी गयी है. निगरानी अब शिक्षा विभाग से जुड़े बाबुओं और अधिकारियों की गोपनीय कुंडली तैयार करने में जुट गयी है.

दूसरी डेडलाइन में 530 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दो दिनों में पुस्तकालय अध्यक्षों के सर्टिफिकेट व आवेदन की कॉपी देने का निर्देश
पटना : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल कई और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. 16 से 29 जुलाई तक दिये गये डेडलाइन में 530 से ज्यादा शिक्षकों ने इस्तीफा दिया.  इसमें हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 58 और प्रारंभिक स्कूलों के 472 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
इसका खुलासा सोमवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में हुआ. अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी. अब शिक्षा विभाग उस रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जुटाने में लगा कि कितने शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दिया.

डीइओ को सूचना के बाद भी नहीं हटे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : पालीगंज प्रखंड के कई विद्यालयों में अब भी शिक्षक फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं. गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर पिछले पांच वर्षो से नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यहां तक कि इसकी सूचना डीइओ कार्यालय को भी दी गयी है. बावजूद इसके कार्यालय द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उनसे पत्रचार किया जा रहा है. 
पालीगंज प्रखंड में ऐसे दस शिक्षकों का मामला प्रकाश में आया है, जिनके प्रमाणपत्र पूरी तरह से फर्जी पाये गये हैं. इनमें से किसी का इंटर का प्रमाणपत्र सही नहीं है, तो किसी का बीएड का. इनकी नियुक्ति वर्ष 2010 में  गलत तरीके से की गयी थी और वर्तमान में पालीगंज प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में पदस्थापित हैं.

तीन हजार से अधिक शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : जिले के तीन हजार से अधिक अनट्रेंड व एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतनमान में ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल सकेगा। सूबे में लाभ से वंचित ऐसे शिक्षकों की संख्या एक लाख के करीब है। वेतनमान के लिए बनी नीति की वजह से ऐसी नौबत आई है। इस तरह की विसंगति को लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं।
सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने अनट्रेंड माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षक को ग्रेड पे नहीं देने की अनुशंसा की है। अनट्रेंड को 1000 एवं 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। महंगाई भत्ता से भी इन्हें वंचित किया गया है। यह राशि इस उद्देश्य से दी जा रही है ताकि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में पूर्व की भांति अंतर रहे। साथ ही यह भी अनुशंसा की गई है

बीईओ ने शिक्षक बहाली को ठहराया अवैध : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कैमूर। दुर्गावती प्रखंड के अवर्हियां पंचायत में शिक्षक बहाली के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यहां के शिक्षक बहाली पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सवाल उठाया है। गौरतलब है कि अवर्हियां पंचायत में वहां के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा दिसम्बर 2014 में चार शिक्षकों को प्राधिकार को गुमराह कर शिक्षक बना दिया गया है। बड़ा सवाल यह कि 2008 की अधूरी बहाली छह साल बाद 2014 में कैसे हुई।

शहर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने की आगजनी ,सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। शिक्षक नियोजन के चतुर्थ चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया और नगर पालिका चौक स्थित जिला परिषद के गेट के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 जुलाई की उनकी काउंसिलिंग हुयी थी। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत काउंसिलिंग के दिन ही विद्यालय चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित कर देना चाहिए।

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 04 अगस्त की सुर्खियाँ

विवि शिक्षक नियुक्ति के लिए सितंबर से शुरू होगा इंटरव्यू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग इसकी तैयारी कर रहा है. आयोग की बोर्ड की बैठक में यह अंतिम रूप से तय कर लिया जायेगा कि किस-किस तारीख को इंटरव्यू होगा. यह इंटरव्यू विषयवार होगा. हर विषय के लिए अलग-अलग इंटरव्यू की तारीख निर्धारित की जायेगी. 

बिहार चुनाव से पहले विधानमंडल का अंतिम सत्र आज से, सरकार को घेरेगा विपक्ष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. यह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम सत्र होगा. 15वें विधानसभा के 17वें सत्र में सरकार जहां कई विधेयक लायेगी और उसे सदन से मंजूर कराने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के पास विधानसभा चुनाव से पहले सदन में एक दूसरे को घेरने का यह अंतिम मौका होगा. बिहार विधान परिषद् को 24 नये सदस्य भी मिले हैं, जिनका सोमवार को ही शपथ ग्रहण होगा. इससे विधान परिषद् में विपक्ष की ताकत थोड़ी बढ़ेगी. मॉनसून सत्र जदयू के बागियों के लिए अहम होगा.

UPTET news

Blogger templates