जागरण संवाददाता, पटना : पटना विश्वविद्यालय ने 52 शिक्षकों की नियुक्ति को विवि ने कंफर्म कर दिया। ये सभी शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त होने के बाद पटना विवि में योगदान दिए थे। नियुमानुसार, दो वर्ष की सेवा संतोषजनक होने के बाद विवि की कमेटी ने इनकी नियुक्ति को कंफर्म कर दिया। वहीं राज्य में स्कूल, कालेज व तकनीकी संस्थानों में नामांकन की आज से शुरुआत हो गई है।
52 शिक्षकों की नियुक्ति कंफर्म
मगध महिला कालेज के एक नवनियुक्त शिक्षिका के कंफर्मेशन को फिलहाल रिजेक्ट कर दिया। अब इनके कंफर्मेशन पर आगे विचार होगा। कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षकों की सेवा दो वर्ष पूरा होने के साथ-साथ उनके सभी मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन कराने व विभागाध्यक्ष के संतोषजनक रिपोर्ट के बाद 52 शिक्षकों की नियुक्ति कंफर्म कर दिया गया। मगध महिला कालेज के एक शिक्षिका का रिजेक्ट किया गया है। उनका अब अगली बैठक में रखा जाएगा।
रहें तैयार, बज चुकी है नामांकन की घंटी
जागरण संवाददाता, पटना : राज्य में स्कूल, कालेज व तकनीकी संस्थानों में नामांकन की घंटी बज चुकी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आते ही नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य के इंटर स्कूल व कालेजों में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तय हो चुकी है। 18 जुलाई तक आवेदन करना है। आइटीआइ व पालीटेक्निक में नामांकन को कार्यक्रम भी घोषित हो चुके हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ-कैट 2021) के लिए सोमवार से आनलाइन रजिस्ट्रेशन लेगा। राज्य के 149 आइटीआइ संस्थानों में लगभग 25 हजार सीटों पर नामांकन होगा। इसमें मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जबकि राज्य भर के सरकारी पालीटेक्निक कालेजों में सीधे दूसरे वर्ष में नामांकन के लिए में पांच जुलाई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा। इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को विज्ञान संकाय से इंटर पास होने के साथ-साथ तकनीकी योग्यता भी निर्धारित है। इसमें सफल छात्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीयू में नामांकन के लिए राजभवन के आदेश का इंतजार
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए इंट्रेंस टेस्ट से मुक्ति के लिए राजभवन को भेजा गया है। अभी तक राजभवन से आदेश विवि को नहीं मिला है। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष स्नातक में नामांकन के लिए पीयू परीक्षा से छूट के लिए आदेश का इंतजार कर रहा है। पाटलिपुत्र विवि में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट के प्रकाशन के बाद करेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि विवि काफी संख्या में सीबीएसई से प्लस टू पास छात्र स्नातक में नामांकन लेते हैं। इसको देखते हुए अभी नामांकन की प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है। परिणाम की घोषणा होते ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।