Advertisement

शिक्षक नियोजन चयन सूची 359 नाम शामिल

 सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में शिक्षक नियोजन के लिए विभिन्न चरणों में हुई काउंसलिंग के बाद शिक्षक नियोजन चयन सूची तैयार कर ली गई है। इसके तहत 19 प्रखंडों के 276 पंचायत नियोजन इकाईयों की काउंसलिंग के बाद 359 अभ्यर्थियों के नाम को

शिक्षक नियोजन चयन सूची में शामिल किया गया है। डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नियोजन इकाई द्वारा प्रदत्त चयन सूची के आधार पर समेकन व कम्पुटराइज्ड किया गया है। परिलक्षित होने पर तदनुरूप सुधार किया जा सकता है। इधर, सदर प्रखंड के 9 नियोजन इकाइयों को मिलाकर 18 नामों को चयन सूची में रखा गया है। वहीं बड़हरिया प्रखंड में 38 महाराजगंज में 31, गोरियाकोठी में 30, रघुनाथपुर में 28, भगवानपुरहाट में 25, हसनपुरा में 24, गुठनी व जीरादेई में 19-19, दरौंदा में 18, दरौली व लकड़ी नबीगंज में 17-17, हुसैनगंज एवं पचरुखी में 15-15, मैरवा में 14, आंदर में 13, सिसवन में 10, नौतन में 5 जबकि बसंतपुर प्रखंड में सबसे कम सिर्फ 3 नाम शिक्षक नियोजन सूची में शामिल किए गए है।

UPTET news

Blogger templates