--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नगर निकायों में आज से शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 11 बजे से पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग

 जागरण संवाददाता, पटना : शिक्षा विभाग के निर्देश पर सोमवार से नगर निकायों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए राजधानी में तीन काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय गर्दनीबाग एवं श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग में काउंसिलिंग होगी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सोमवार को राजधानी में नगर परिषद दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बाढ़, मोकामा, नगर पंचायत फतुहा, विक्रम, मनेर की काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग के बारे में सभी अभ्यर्थियों की सूचना दी जा चुकी है। सोमवार को 11 से चार बजे तक काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक कागजात लेकर आना होगा। 

प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सोमवार को चयनित उम्मीदवारों के टीइटी का मूल प्रमाण पत्र नियोजन इकाई द्वारा अपने पास रख ली जाएगी। उसका संबंधित एजेंसी से सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में प्रमाण पत्र सही मिलने पर ही अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 

नियोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी 

शास्त्रीनगर बालक हाईस्कूल की प्राचार्य रिंकु कुमारी का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां पर सोमवार को 500 अभ्यर्थियों को आने की उम्मीद है। उसी के मद्देनजर तैयारी की गई है। यहां पर नियोजन में शामिल अधिकारियों, शिक्षकों और अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। 

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन 

यहां पर कोरोनागाइड लाइन का पालन करते हुए काउंसिलिंग कराई जाएगी। सभी को मास्क पहनकर ही प्रवेश करना है। जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। शारीरिक दूसरी बनाए रखने का निर्देश सभी को दिए गए हैं। 

नियोजन ईकाई और काउंसिलिंग स्थल 

-नगर परिषद दानापुर, खगौल एवं नगर पंचायत मनेर : राजकीय बालक उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय शास्त्रीनगर पटना

-नगर परिषद मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ एवं नगर पंचायत विक्रम : शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग पटना 

-नगर परिषद बाढ़, मोकामा एवं नगर पंचायत फतुहा : श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग पटना 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();