Advertisement

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की काउंसलिंग 2 से 13 अगस्त तक

 Patna: बिहार में छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की. इसके मुताबिक नगर निकाय और प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 3-3 दिन और पंचायत नियोजन इकाईयों में काउंसलिंग केवल 1 दिन रखी गई है.

सबसे पहले नगर निकायो में काउंसलिंग 2, 4 और 5 अगस्त को होगी. प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 7, 9 और 10 अगस्त को होगी. इसके बाद पंचायत नियोजन इकाइयों में 13 अगस्त को काउंसलिंग कराई जाएगी.

इस बार की काउंसिलिंग में सबसे अहम बात यह है कि वर्ग 6 से 8 वर्ग के लिए सामाजिक विज्ञान की काउंसलिंग के लिए एक पूरा दिन अलग से दिया गया है.

बता दें कि पहले से घोषित शेड्यूल में वर्ग 1 से 5 और 6 से 8 वर्ग के लिए काउंसलिंग तीनों नियोजन इकाइयों में एक एक ही दिन रखी गई है. अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर और कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए पहले से शेड्यूल में संशोधित किया गया है. दूसरे चरण में करीब 65000 से अधिक पदों के लिए काउंसलिंग की जानी है.

UPTET news

Blogger templates