--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

छठें चरण में हुए शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग में शामिल नहीं होने के बावजूद मेधा सूची में नाम

 गड़बड़ी

वेबसाइट पर अपलोड सूची में एससी फिमेल को दर्शाया सामान्य

मेधा अंक 75.25 अंकित करते हुए सामान्य कोटि में क्रमांक 354

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में छठें चरण में हुए शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग में विभाग की तमाम सख्ती के बावजूद खूब गड़बड़ी हुई है। आलम यह है कि सूची प्रकाशन के बाद भी चयन में गड़बड़ी मिलने का मामला थम नहीं रहा। ताजा मामला जिले के हुसैनगंज प्रखंड के चांप पंचायत से जुड़ा है, जहां महिला अभ्यर्थी की उपस्थिति के बिना उसका नाम फाइनल सूची में अंकित है। बहरहाल, हुसैनगंज प्रखंड नियोजन इकाई चांप में छठें चरण में शिक्षक नियोजन में काउंसलिंग नहीं कराने के बावजूद चयन सूची में नाम आने को लेकर आवेदिका प्रिया कुमारी ने डीएम व डीपीओ स्थापना को अलग-अलग आवेदन दिया है। मशरक थाना क्षेत्र के जगदीश बैठा की बेटी प्रिया कुमारी ने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि वह एससी फिमेल कोटि से आती है। छठें चरण के प्रारंम्भिक शिक्षक भर्ती के लिए उसने हुसैनगंज नियोजन इकाई चांप में वर्ग एक से पांच के लिए आवेदन किया था। बावजूद नियोजन इकाई चांप में काउंसलिंग में शामिल नहीं हुई। इधर, डीईओ कार्यालय द्वारा एनआईसी के वेबसाइट पर जो सूची अपलोड की गई है, उसमें मेधा अंक 75.25 अंकित करते हुए विषय सामान्य, क्रमांक 354 बताकर पेज 8 पर उसका नाम अंकित किया है। आवेदिका ने डीएम अमित कुमार पांडेय व डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह को दिए गए आवेदन में चयन सूची में सुधार करते हुए चयन सूची से अपना नाम हटाने की मांग की है, ताकि अन्य नियोजन इकाई में काउंसलिंग कराने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();