Advertisement

छठे चरण के तहत हो रहे शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की काउंसलिंग 2 अगस्त से

 तैयारी

जिला मुख्यालय में 2, 4 व 6 अगस्त को नगर परिषद में

जिला मुख्यालय में 7, 9 व 10 को प्रखंड नियोजन इकाई

पंचयात नियोजन इकाई की प्रखंड मुख्यालयो में 13 अगस्त को काउंसलिंग

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में छठे चरण के तहत हो रहे शिक्षक नियोजन के दूसरे चरण की काउंसलिंग 2 अगस्त से शुरू हो रही है। नियोजन कि प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण की नियोजन प्रक्रिया के तहत 2, 4 व 6 अगस्त को नगर परिषद, 7, 9 व 10 को प्रखंड नियोजन इकाई जबकि 13 अगस्त को पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग होगी। डीपीओ स्थापना राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को जिला मुख्यालय में नगर परिषद की काउंसलिंग में सामाजिक विज्ञान में वर्ग 6 से 8 तक के लिए, 4 अगस्त को गणित, विज्ञान व भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 जबकि 5 अगस्त को जिला मुख्यालय में वर्ग एक से पांच तक के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डीपीओ ने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई की काउंसलिंग के तहत 7 अगस्त को जिला मुख्यालय में सामाजिक विज्ञान में वर्ग 6 से 8, 9 अगस्त को गणित, विज्ञान व भाषा विषय में 6 से 8 वही 10 अगस्त को जिला मुख्यालय में वर्ग एक से 5 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी। इसी प्रकार से पंचायत नियोजन इकाई की काउंसलिंग 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों में वर्ग एक से पांच तक के लिए होगी। डीपीओ स्थापना ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड परीक्षा पास अभ्यर्थियों को मूल अंक पत्र लाना पर्याप्त होगा। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन निर्धारित समय सीमा में जिन नियोजन इकाइयों द्वारा किया जा चुका है, उन नियोजन इकाइयों द्वारा ही संबंधित तिथि पर काउंसलिंग की कार्रवाई की जाएगी। जहां अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन नही हुआ है, या अन्य कोई कठिनाई है वैसे नियोजन इकाई के लिए तीसरे चक्र में काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी।

UPTET news

Blogger templates