--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

TSUNSS & BNPSS करते है शिक्षको के वजूद का दलाली : टीईटी शिक्षक संघ (TSS)

सभी साथियो को नमस्कार , साथियो इधर कुछ दिनो से मैं असहज महसूस कर रहा हूँ।कैंडिल मार्च के बाद जब एक पुराने संघ का आंदोलन हुआ तो शायद उनपर इस कैंडल मार्च का कुप्रभाव पड़ा ।

मैंने उनके फोटो को शेयर किया तो कुछ लोगो को बुरा लगा।साथ ही TSUNSS के लोग जो गोप गुट से सम्बन्ध है ,वह दोनों संगठन के लोग लगातार कई दिनों से मेरे ऊपर और महासंघ के ऊपर हमला कर रहे है।
सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों तरह से,लेकिन मैंने कभी नही विरोध किया शायद पलटकर जवाब भी नही दिया।लेकिन ये रुके नही लगातार हमले कर रहे है।सोसल मिडिया के जिस भी ग्रुप में मैं दिख जाता हूँ वहा किसी खास संघ का उपाध्यक्ष हर जगह मेरे ऊपर हमला करता है।जैसे लगता है TSS ने उसके नींद चैन छीन लिया हो।आप कल के पोस्ट को भी देख सकते है कि किस संघ के लोग ज्यादा आक्रामक और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे है।जबकि मेरे या मेरे TSS के साथियो द्वारा कभी भी इस प्रकार काम नही किया जाता।
लेकिन हद तो तब हो गयी जब कल एक अनजान व्यक्ति ने अपने को गोप गुट से बताकर फोन पर व्यक्तिगत धमकी दिया,इसलिय मैंने इसे व्यक्तिगत ही लिया और जो उचित समझा किया वह किया।
उसने साफ कहा कि आपके कारण हमारा शिक्षको में गोप गुट खत्म हो रहा है या तो आप इसे छोड़ दे या आपको छोड़ना पड़ेगा।बस यही बात है ।
वैसे भी ये गोप गुट वाले लगातार मेरे ऊपर हमला कर रहे है ।जबकि मैंने व्यक्तिगत रूप से इनका कुछ नही बिगाड़ा।अगर संघ के रूप में उनका नुकसान हुआ तो उन्हें संघ पर बोलना चाहिए न की किसी पर व्यक्तिगत आरोप।
लेकिन आज मै खुलेआम घोषणा करता हूं कि नियोजित शिक्षकों के लिये गोप गुट से सम्बन्ध दोनों संघ (TSUNSS & BNPSS) शिक्षक हितैसी नही हो सकते बल्कि ये शिक्षको के वजूद का दलाली करते है और हमारा खून चूसते है।इसलिय जितना जल्दी हो सके शिक्षक समाज से गोप गुट को अलग करे एवम अपने हक़ के लिये स्वयं के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए आगे बढे।
अब मैंने भी ठान लिया है कि ऐसे लोगो की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नही ।अब पूरे प्रदेश में TSS को tet शिक्षको के हित में खड़ा करना मेरा लक्ष्य बन गया है और अपने हक़ के लिये लड़ना मेरा कर्तव्य।।
हा कल मैं थोड़ा सा सहमा हुआ था किंतु आप सभी साथियो विशेष रूप से मुकेश कुमार सिन्हा और कन्हैया झा ,इन्द्र भूषण,Chandan Patel Sonu,Rahul singh जी के दिलासा ने मुझे एक नई ऊर्जा और शक्ति दिया है।अब मैं आपलोगो के साथ इस जंग में शामिल हूँ।तब तक जब तक हमारा हक़ हमे मिल नही जाता है।मैं और हमारे साथी बहुत जल्द पुरे बिहार में tet शिक्षको के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे।साथ ही आपके हक़ और सच्चाई से रूबरू करवाएंगे।
इस वक्त मेरे साथ खड़े होने वाले सभी साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद।
साथियो आज से वादा करना होगा की अब हमें अपने हक़ के लिये एकजुट होना होगा ।अपने असलियत को पहचानना होगा।याद् रहे प्रारम्भ से ही TSS का लक्ष्य सरकार से अपने हक़ के लिये और दलाल संघ से छुटकारा के लिये लड़ना ही उद्देश्य है।आइये हम अपने हक़ के लिये प्रतिज्ञा करे।
धन्यवाद।।।।

भारत माता की जय।

आपका साथी
अमरदीप डिसूज़ा

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();