पटना, 8 मार्च :भाषा: बिहार के शिक्षा मंत्राी अशोक चौधरी ने आज कहा कि
प्रदेश में आयोजित मैटिक और इंटरमीडियट की परीक्षाओं में करीब 50 प्रतिशत
छात्रााओं के शामिल होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुभ संकेत हैं।
उन्होंने आज के दिन को एेतिहासिक बताते हुए कहा कि अन्तर्राटीय महिला दिवस महिला एवं लड़कियों का दिवस है, लिंगभेद विरोध का दिवस है और महिलाओं के सशक्तीकरण का दिवस है।
चौधरी ने कहा कि बेटियों को पढाने और आगे बढाने के संकलप का दिवस है। इस एेतिहासिक दिवस पर वे सभी महिलाओं को, बेटियों को शुभकामना देते हैं और उनके चतुर्दिक उन्नति के लिये उनका आवान करते हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 की मैटिक की परीक्षा में 898256 बालक एवं 867471 बालिकायें, इण्टर की परीक्षा में 704868 बालक एवं 556925 बालिकायें शामिल हुई हैं।
चौधरी ने कहा कि लगातार बिहार में लडकियां मैटिक एवं इण्टर की परीक्षा में अधिक से अधिक की संख्या में शामिल हो रही हैं और 2017 की मैटिक की परीक्षा में लडकियों की भागीदारी 49 प्रतिशत एवं इण्टर में 44 प्रतिशत रही है अर्थात आधी आबादी अपनी आधी हिस्सेदारी प्राप्त करने जा रही है।
चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्रा में किए गए कार्याें और अपने विभाग के आगे की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लिये यह हर्ष की बात है कि 6-14 आयु वर्ग के लगभग 99 प्रतिशत बच्चे स्कूलों में नामांकित हैं।
- समान काम समान वेतन, समान सेवाशर्त समेत सहायक शिक्षक के दर्जे की मांग पर शिक्षक समुदाय अब चुप नही बैठेगा
- सभी संघ एक मंच पर आकर '' समान काम का समान वेतन '' का ऐलान करे तभी बात बनेगी
- अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा की ब्रा खोल देना क्या लड़कपन है
- TET प्रारंभिक परीक्षा बहुत जल्द, 3 दिनों में तिथि होगी घोषित। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी
- सातवां वेतन आयोग: हरियाणा सरकार ने न्यूनतम पेंशन को 3500 से बढ़ाकर 9000 रुपए किया
- वाह रे शिक्षा विभाग, तीन साल नौकरी वाले केन्द्राधीक्षक और 23 साल नौकरी वाले वीक्षक!
उन्होंने आज के दिन को एेतिहासिक बताते हुए कहा कि अन्तर्राटीय महिला दिवस महिला एवं लड़कियों का दिवस है, लिंगभेद विरोध का दिवस है और महिलाओं के सशक्तीकरण का दिवस है।
चौधरी ने कहा कि बेटियों को पढाने और आगे बढाने के संकलप का दिवस है। इस एेतिहासिक दिवस पर वे सभी महिलाओं को, बेटियों को शुभकामना देते हैं और उनके चतुर्दिक उन्नति के लिये उनका आवान करते हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 की मैटिक की परीक्षा में 898256 बालक एवं 867471 बालिकायें, इण्टर की परीक्षा में 704868 बालक एवं 556925 बालिकायें शामिल हुई हैं।
चौधरी ने कहा कि लगातार बिहार में लडकियां मैटिक एवं इण्टर की परीक्षा में अधिक से अधिक की संख्या में शामिल हो रही हैं और 2017 की मैटिक की परीक्षा में लडकियों की भागीदारी 49 प्रतिशत एवं इण्टर में 44 प्रतिशत रही है अर्थात आधी आबादी अपनी आधी हिस्सेदारी प्राप्त करने जा रही है।
चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्रा में किए गए कार्याें और अपने विभाग के आगे की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लिये यह हर्ष की बात है कि 6-14 आयु वर्ग के लगभग 99 प्रतिशत बच्चे स्कूलों में नामांकित हैं।
- SBI में है अकाउंट तो पढ़ लें ये खबर, सेविंग्स अकाउंट्स में बैलेंस रखने के बदल गए नियम
- आज गया डायट में Tsunss प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी का आगमन
- अरे काका, पहले अपना घर (बिहार) के हालात भी देखिये , लगभग २ लाख शिक्षको के पद ख़ाली पड़े
- CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?