Advertisement

शिक्षकों की समस्या नहीं सुन रहे डीइओ

औरंगाबाद नगर  : टीइएस  एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का एक शिष्टमंडल शनिवार को जिला शिक्षा  पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचा.
वहां डीइओ को नहीं होने की बात  कही गयी़ जब संघ के जिलाध्यक्ष ने दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया, तो  डीइओ बाद में बात करने की बात कही़  इससे गुस्साए शिक्षकों ने कहा कि जब भी  डीइओ से मिलने जाते हैं, तो वे बहाना बनाते हैं, नहीं मिलना है, तो साफ शब्दों  में जवाब दें. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब समय देते हैं तभी शिक्षकों का  शिष्टमंडल उनसे मिलने के लिये आते है. इस तरह के रवैये से शिक्षक परेशान  हैं.

UPTET news

Blogger templates