Advertisement

अनुकम्पा शिक्षकों का निलंबन वापस लेना होगा: दिनेश

अनुकम्पा शिक्षकों का निलंबन वापस लेना होगा: दिनेश
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तुगलकी फरमान जारी करके अनुकम्पा शिक्षकों को निलंबित किया गया है जो न्यायोचित नही है। उनको हर हाल में पुनः बहाल करना होगा।
यह बातें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान उप सचिव व् सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार श्री दिनेश सिंह जी ने कही। श्री सिंह महाराजगंज में आयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अनुकम्पा शिक्षकों की न्युक्ति नियमानुसार थी, उनलोगों से सेवा भी ली गयी है तो एका एक निलंबित करने का क्या औचित्य है।

अनुकम्पा कोई खैरात नही है। उनकी लड़ाई को मेरा पूरा समर्थन है। सरकार की नीतियां सिर्फ शिक्षकों को परेशान करना है। इस चुनाव में शिक्षक वर्ग सरकार को सबक अवश्य सिखाएंगे।श्री सिंह के साथ मो कलीम , मो असरफ, एजाज अंसारी, अशोक यादव, राजेश सिंह, विनय सिंह, पप्पु पटेल, कुणाल सिंह, अजीत सिंह, विमलेश सिंह, उमेश यादव, महेश यादव समेत सैकड़ों मतदाता उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates