बड़का भैया--बिहार के tet शिक्षकों आप हमारे साथ रहें ।हम सबसे पुराने संघ के नेता हैं।हम आजतक आपके हकमारी की बात के अलावा कुछ किये तो नही पर इस बार 4 घंटा का अनिश्चितकालीन अनशन और फोटो खिंचवाएं हैं मंत्री जी के साथ ----
बेगूसराय में tsunss के 5 सदस्यी शिष्टमंडल से वार्ता में जब उन्होंने कह दिया था कि समान वेतन पर फैसला न्ययालय करेगी,सेवा शर्त 1 माह बाद,साल भर में सबों के प्रशिक्षण की कोशिश है सरकार की तो आपको चाहिये था कम से कम इस मुहीम को 2 कदम भी आगे बढ़ते या संघर्ष को जारी रखते।
न्यायलय में सबसे बड़के भैया को विश्वाश भी नही है।इसलिये केस भी नही किये हैं।इस डर से की कहीं न्ययालय ने फैसला कर दिया तो दुकान कैसे चलेगी।
बिहार के शिक्षकों के ताकत,समय और धन का अपना चेहरा चमकाने केलिये इश्तेमाल हुआ है कल के रोड शो में। साथ ही शिक्षकों को कई महीने में मिलने वाली तनख्वाह की बर्बादी भी जिसे पायी पायी जोर कर रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं शिक्षक।क्या आपको पता है कि कल कम से कम एक करोड़ रुपया खर्च हुआ पुरे बिहार के शिक्षकों का पटना जाने में।
लड़ते और जब थक जाते तब कोई बात नही पर पूरा का पूरा नैटंकी और ड्रामा पर चुप नही रह सका मैं।
शर्म करो ऐसे अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा।
अपील -- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक सहित tet stet शिक्षकों इस अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा का मूल्याङ्कन करें । राजनीती और संघर्षनीति को समझें।
राजू सिंह
Tsunss
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
- बिहार मे बहार है भ्रष्टाचारियो की सरकार है।महागठबंधन सरकार की जय हो
- BSSC SCAM : पहचाना गया पेपर लीक का असली ‘गुरू-घंटाल’ गुरुजी
- एसडीओ की जांच पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने खड़े किए सवाल
- नियोजित शिक्षक 26 फरवरी को निकालेंगे कैंडल मार्च
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें|
बेगूसराय में tsunss के 5 सदस्यी शिष्टमंडल से वार्ता में जब उन्होंने कह दिया था कि समान वेतन पर फैसला न्ययालय करेगी,सेवा शर्त 1 माह बाद,साल भर में सबों के प्रशिक्षण की कोशिश है सरकार की तो आपको चाहिये था कम से कम इस मुहीम को 2 कदम भी आगे बढ़ते या संघर्ष को जारी रखते।
न्यायलय में सबसे बड़के भैया को विश्वाश भी नही है।इसलिये केस भी नही किये हैं।इस डर से की कहीं न्ययालय ने फैसला कर दिया तो दुकान कैसे चलेगी।
बिहार के शिक्षकों के ताकत,समय और धन का अपना चेहरा चमकाने केलिये इश्तेमाल हुआ है कल के रोड शो में। साथ ही शिक्षकों को कई महीने में मिलने वाली तनख्वाह की बर्बादी भी जिसे पायी पायी जोर कर रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं शिक्षक।क्या आपको पता है कि कल कम से कम एक करोड़ रुपया खर्च हुआ पुरे बिहार के शिक्षकों का पटना जाने में।
लड़ते और जब थक जाते तब कोई बात नही पर पूरा का पूरा नैटंकी और ड्रामा पर चुप नही रह सका मैं।
शर्म करो ऐसे अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा।
अपील -- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक सहित tet stet शिक्षकों इस अनिश्चितकालीन आंदोलन के मसीहा का मूल्याङ्कन करें । राजनीती और संघर्षनीति को समझें।
राजू सिंह
Tsunss
- TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार (Official) लाइक और कॉमेंट के बदले हो सके तो अनसन स्थल पहुँच
- अनशनकारी की हालत बिगड़ी , टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आमरण-अनशन
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश : ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सभी सहमत
- समान काम समान वेतन के मुद्दे पर आगे की रणनीति : प्रदेश सचिव TSUNSS
- शिक्षक चौपाल : समान समान काम समान वेतन के मुद्दे पर सभी शिक्षकों एक मंच पर आने का आह्वान
- शिक्षामंत्री का एक और अटपटा बयान
- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को पेंशन एवं कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की प्रबल संभावना