Advertisement

04 मार्च को सभी प्रखंड में, 18 मार्च को जिला में व 23 मार्च 2017 को पटना में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का संकल्प

प्रदेश सचिव सह बाँका जिला प्रभारी आनंद कौशल ने शानदार सम्मेलन के लिए जताया आभार ।
BPNPSS संघ के बैनर तले बाँका जिलामुख्यालय में रविवार को विशाल सम्मेलन आयोजित कर हजारों नियोजित शिक्षक ने समान काम - समान वेतन व समान स्कूली शिक्षा प्रणाली सरकार से लागु करवाने के लिए राज्यव्यापि आंदोलन के तहत बाँका में 04 मार्च को सभी प्रखंड में, 18 मार्च को जिला में व 23 मार्च 2017 को पटना में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह बाँका जिला प्रभारी श्री आनंद कौशल ने सरकार के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन के साथ शानदार सम्मेलन आयोजित कर हुँकार भरने के लिए बाँका जिला के अध्यक्ष श्री संजय कुमार, महासचिव श्री हीरालाल प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष श्री विभाकर कुमार विभा, उपाध्यक्ष श्री रबिन्द्र यादव, संयोजक श्री हेमंत दुबे, सचिव प्रमोद कुमार यादव, सचिव श्री रामविलास सिंह, मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद कुमार , कोषाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार आदि के नेतृत्व कौशल की प्रसंसा करते हुए सभी सम्मानित जिला कमिटी व सभी प्रखंड कमिटी के संघीय पदाधिकारी ,सोसल मीडिया के सक्रिय शिक्षक साथी तथा सभी शिक्षक - शिक्षिका भाई बहन के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उन्होंने शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने के लिए बाँका के सभी मिडीया के प्रतिनिधि के प्रति भी आभार प्रकट किया है ।

UPTET news

Blogger templates