--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

जिले में सात शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खुलासा

डुमरा : सरकारी आदेश के विपरित जिले में व्यापक पैमाने पर शिक्षकों का प्रतिनियोजन अब भी जारी है. ताजातरीन जानकारी के अनुसार सात शिक्षकों के प्रतिनियोजन का लाभ उठाने का मामला सामने आया है.

 बोखड़ा बीडीओ ने प्रखंड के चार शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया है.
बोखड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय धांधी की शिक्षिका सुनीता कुमार व शिक्षक चंदन कुमार, मध्य विद्यालय उखड़ा की स्वाति झा व प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान बनौल की शिक्षिका  रेणुका रानी समेत चार शिक्षकों का बीडीओ ने प्रतिनियोजन करते हुए मूल विद्यालय में योगदान का आदेश दिया है. वहीं चोरौत प्रखंड में प्रतिनियोजित दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द होगा. 

 चोरौत बीडीओ ने इसकी अनुशंसा करते हुए डीएम को पत्र भेजा है. बीडीओ ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय मुरलिया की शिक्षिका  आशा कुमारी को डीइओ व मध्य विद्यालय चिकना के प्रखंड शिक्षक विश्वमोहन पांडेय को डीडीसी के स्तर से प्रतिनियोजन का लाभ दिया गया था. दो दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक में दोनों शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्णय लिया. सुप्पी प्रखंड के कोठिया राय मुखिया अनिता देवी ने डीएम को पत्र देकर प्रखंड में लाभ ले रहे शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();