Advertisement

7 शिक्षकों पर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी । फर्जी बच्चों का नामांकन कर स्कूल की योजनाओं की राशि गबन करने व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर दो नियमित शिक्षक के निलंबन समेत एक दर्जन शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के स्कूल से गायब आधा दर्जन शिक्षकों से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ प्रेम चंद्र ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जबाब असंतोषजनक पाया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मवि कचौर के नौ शिक्षकों पर गिरी गाज
औचक निरीक्षण में मध्य विद्यालय कचौर पहुंचे डीपीओ प्रेमचंद्र शिक्षकों की कारगुजारी देखकर हैरान रह गए। सुबह के 9:45 बजे एक मात्र शिक्षक उपस्थित मिले। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता कुमारी, मदन मोहन झा, प्रखंड शिक्षक सरिता कुमारी, तेज नारायण साह, नूरजहां खातून, मंजू मिश्रा, संतोष कुमार, पुजा कुमारी, महेश साह अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में कोई भी शैक्षिक गतिविधि शुरू नही की गई थी। बताया गया इस विद्यालय में 2014-15 मद की पोशाक व छात्रवृति की राशि बांटी जा रही है। वितरण पंजी में बच्चों का हस्ताक्षर अंकित किया गया था, लेकिन राशि अंकित नही किया गया था। प्रधानाध्यापिका के पति जगमोहन मिश्र द्वारा 26 जून व 2 जुलाई की तिथि में 1.51 लाख की राशि की निकासी की गई है। जबकि 3 अगस्त की तिथि में 85 हजार की राशि निकासी की गई थी। डीपीओ ने दोनों नियमित शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने व शेष प्रखंड शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को अनुशंसा पत्र भेजने का निर्देश दिया है।
फर्जी नामांकन कर गबन का खुलासा, एक वर्ष से गायब है खुशबुदा
शिक्षकों द्वारा स्कूल में फर्जी बच्चों का नामांकन कर योजनाओं की राशि गबन करने का खुलासा हुआ है। औचक निरीक्षण में मध्य विद्यालय मड़पा मकतब में पहुंचे डीपीओ ने शिक्षकों की कार्यशैली पर जमकर फटकार लगाई। सुबह के 10:30 बजे शिक्षक महबूब रजा, आफ्ताब आलम, जाहिद हुसैन, शैल कुमारी, मिथिलेश कुमार व हुस्न आरा अनुपस्थित पाई गई। जबकि शिक्षिका खुशमुदा खातून एक वर्ष से अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रत्येक कक्षा में 100 से 150 बच्चों का फर्जी नामांकन किया गया है। उनके नाम पर मिलने वाली पोशाक, छात्रवृति आदि योजना की राशि का गबन शिक्षकों द्वारा किया जाता है। उन्होंने प्रधानाध्यापक उमेश मंडल से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वहीं एक वर्ष से गायब शिक्षिका के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। मध्य विद्यालय बेताही में मध्याहन भोजन पंजी पिछले 30 मई तक ही संधारित किया गया था। वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित बच्चों के कॉलम में क्रास का मार्क नही किया गया था। डीपीओ ने कहा कि प्रथम ²ष्टया इस स्कूल में भारी पैमानी पर गड़बड़ी की गई है।अनुपस्थित शिक्षकों से स्प्ष्टीकरण
मध्य विद्यालय जयनगर में प्रधानाध्यापक मोहर लाल, शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद अनुपस्थित पाए गए। दैनिक प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी स्कूल का कोई अभिलेख नही दिखा सकी। डीपीओ ने प्रधानाध्यापक समेत अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates