पटना : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को मिलने वाले
राजकीय सम्मान की राशि में भी बढ़ोतरी की जायेगी. इसके लिए 25 अगस्त को
शिक्षा विभाग में बैठक बुलायी गयी है. इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्मानित होने वाले शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 25 हजार की
राशि में बढ़ोतरी गयी है.
इस साल से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 50 हजार की राशि मिलेगी.
इसी तर्ज पर राज्य सरकार भी इसमें राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है. राजकीय
पुरस्कार में अब तक सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 15 हजार रुपये का चेक
दिया जाता था, लेकिन सरकार ने इस साल से 30 हजार रुपये पर मुहर लगा सकती
है.
शिक्षा विभाग ने इस साल 12 से 15 शिक्षकों को राजकीय सम्मान दे सकती
है. इसमें आधी महिला शिक्षक होंगी. राजकीय पुरस्कार के लिए आठ शिक्षकों का
नाम शिक्षा विभाग ने फाइनल कर लिया है और बाकी के नामों को शॉर्ट लिस्ट
किया जा रहा है. चयन किये गये आठों समेत 16 शिक्षकों के नामों को
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया था. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय
द्वारा बिहार से आठ शिक्षकों का चयन कर लिया गया था, जो आठ शिक्षक बच गये
उन्हें राज्य सरकार राजकीय सम्मान देती है.
इस साल राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित आठ में से पांच शिक्षकों को
पिछले साल बिहार सरकार ने राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. सरकार ने
उनके नामों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा था. पिछले साल राजकीय
पुरस्कार पाने वाले दशरथ प्रसाद साह, निर्मला शर्मा, सत्येंद्र कुमार सुमन,
सत्यानंद झा और डा. मिथिलेश कुमार सिन्हा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के
लिए किया गया है.