मुरली दीक्षित, जमुई: शिक्षक नियोजन में धांधली को लेकर कुछ बड़े दु:साहसिक कारनामें सामने आ रहे हैं। ताजातरीन मामला माधुरी का है। माधुरी के बदले कोई और शिक्षिका उसी के नाम पर नौकरी कर रही है। माधुरी का कहना है कि चयन उसका हुआ था। लेकिन, उसके प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग करवाकर इस बड़े खेल को अंजाम दिया गया है जिसमें नियोजन इकाई की संलिप्तता है। मामला झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय, कुबरी से जुड़ा है। यहां बहाल हुई शिक्षिका मालती देवी पर माधुरी ने यह आरोप लगाया है।
मजेदार बात यह है कि यहां मालती माधुरी के नाम से बहाल हुई थी। बहाली के कुछ ही दिनों बाद वह प्रतिनियुक्ति के प्रयास में लग गई। वर्तमान में मालती (माधुरी) ने अपना प्रतिनियोजन जमुई शहर के भोलानगर स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में करवा लिया है। अभी शिक्षक नियोजन में धंाधली को लेकर जांच चल रही है। लेकिन ऐसे फर्जी बातों के सामने निगरानी विभाग भी शायद गश्त खाकर गिर जाए। बहरहाल अपने को सही माधुरी कहने वाली महिला सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रही है। उसने साक्ष्य के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा जिला अपीलीय प्राधिकार में भी आवेदन देकर इस फर्जी खेल में जांच की मांग की है।
बोले अधिकारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा
जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने कहा कि अगर यह बात सत्य है तो कार्रवाई के तहत एफआइआर दर्ज होगा। इसके पूर्व सत्यता की जांच की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details