--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षकों की मांगों पर हुआ अमल, स्थगित हुई तालाबंदी

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा शुक्रवार को बीआरसी में तालाबंदी का निर्णय वापस ले लिया गया है। बीईओ छातापुर के द्वारा आवश्यक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए संघ को इसकी लिखित सूचना दी गई है।
साथ ही पूर्व घोषित बीआरसी में तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध भी किया गया। वर्षों से लंबित कई मांगें पूरा होने के बाद शिक्षकों के बीच प्रसन्नता देखी गई। इस अवसर पर बीईओ रामनारयण मेहता ने बताया कि डीपीई उत्तीर्णता वाले करीब 350 शिक्षक हैं जिनकी उतीर्णता तिथि वर्ष 2012 से 2014 तक दो वर्ष का एरियर भुगतान लंबित था। जिसमें से एसएसए के 99 और जीओबी के 98 यानि कुल 197 शिक्षकों का एरियर बिल विपत्र जिला कार्यालय को भेज दिया गया। शेष शिक्षकों का आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने पर उसका भी विपत्र जिला को भेज दिया जाएगा, बताया कि ओडीएल उतीर्ण 35 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका भी समर्पित कर दी गई है। शेष मांगों को पूरा करने के लिए बीआरसी स्तर पर सभी कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षक संघ के द्वारा बीते 18 दिसंबर को बीआरसी में मांग पत्र समर्पित कर 24 घंटे के अंदर उसे पूरा करने की मांग की गई थी। अन्यथा की स्थिति में बीआरसी में तालाबंदी की चेतावनी दी गई थी। बीईओ से वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखण्ड अनुशासन समिति अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा, प्रखण्ड संरक्षक मु रईस आलम, प्रखण्ड प्रवक्ता बीरेन्द्र भास्कर, प्रखण्ड सचिव अशोक कुमार गुप्ता, मु राशिद रजा, विनोद कुमार चंचल, शंकर हजारी, अशोक कुमार मंडल, इन्द्र भूषण कुमार, जय प्रकाश सिन्हा, उषा कुमारी, पवन ठाकुर, ललिता बैग आदि मौजूद थे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();