--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

माध्यमिक व प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए करना होगा इंतजार

लखीसराय। जिले के माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अब नए साल के फरवरी तक इंतजार करना होगा। छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियोजन पत्र अब 19-20 फरवरी को मिलेगा।
पहले सरकार ने 31 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण करने का आदेश नियोजन इकाई को दिया था। इसके अनुसार जिले में जिला परिषद, नगर परिषद एवं नगर पंचायत नियोजन इकाई द्वारा पूर्व शिड्यूल के अनुसार अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का अनुमोदन कर मेधा सूची 10 दिसंबर को ही सार्वजनिक कर दिया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से नियोजन शिड्यूल को नए साल में फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

जिले में 134 माध्यमिक एवं 234 प्लस टू शिक्षकों की बहाली को लेकर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। हालांकि माध्यमिक एवं प्लस टू के अधिकांश विषयों में अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग में भाग नहीं लिया है। इस कारण कई विषयों में शिक्षक की बहाली इस बार भी नहीं हो पाने की उम्मीद है। नगर पंचायत बड़हिया में प्लस टू के कुल 23 रिक्ति के विरुद्ध अभ्यर्थियों की उपस्थिति नगण्य है।
-----------
नियोजन इकाईवार कुल रिक्ति जिला परिषद माध्यमिक - 122 पद

कुल रिक्ति - 122 के विरुद्ध मात्र 20 अभ्यर्थी वरीयता में शामिल
विषयवार रिक्ति - हिदी में 21, अंग्रेजी में 20, उर्दू-फारसी में 12, संस्कृत में नौ, गणित में नौ, विज्ञान में 11, सामाजिक विज्ञान में 13, शारीरिक शिक्षा में पांच, संगीत शिक्षक 12, ललित कला में चार एवं नृत्य शिक्षक - छह।
-------------
जिला परिषद प्लस टू - 206 पद
कुल रिक्ति 206 के विरुद्ध मात्र 182 अभ्यर्थी वरीयता में शामिल
विषयवार रिक्ति - हिदी में 14, अंग्रेजी में 37, भौतिकी में 36, रसायन शास्त्र में 36, गणित में 32, जंतुविज्ञान में चार, वनस्पति विज्ञान में 10, मनोविज्ञान में आठ, संगीत शिक्षक - सात, समाज शास्त्र में सात, गृह विज्ञान में तीन, कंप्यूटर शिक्षक - दो, दर्शनशास्त्र में एक।
--------------------
नगर परिषद माध्यमिक - 12 पद
कुल रिक्ति 12 पद के विरुद्ध 22 अभ्यर्थी वरीयता में शामिल
विषयवार रिक्ति - हिदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत में एक-एक पद, उर्दू-फारसी में तीन, संस्कृत में दो, नृत्य में दो।
-------------------
नगर परिषद प्लस टू - 28 पद
कुल रिक्ति 28 के विरुद्ध एक मात्र अभ्यर्थी वरीयता में शामिल
विषयवार रिक्ति - हिदी में तीन, अंग्रेजी में पांच, भौतिकी में सात, रसायन शास्त्र में छह, गणित में पांच, वनस्पति विज्ञान में एक, वाणिज्य में एक पद।
=========
कैंप लगाकर दिया जाएगा नियोजन पत्र

नगर परिषद नियोजन इकाई के सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार नियोजन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। लेकिन शिक्षा विभाग ने फिर से शिड्यूल में बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार अब 20 दिसंबर को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 21 से चार जनवरी तक मेधा सूची पर आपत्ति, 11 तक आपत्तियों का निराकरण, 14 को सूची का अंतिम प्रकाशन, 16 से 19 जनवरी तक प्रमाण पत्रों की जांच, 23 तक मेधा सूची का अनुमोदन, 24 जनवरी को मेधा सूची प्रकाशन होगा। इसके बाद 19-20 फरवरी को शिविर लगाकर नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();