Advertisement

बीएड प्रमोटेड के परीक्षार्थियों की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू बीएड सत्र 2016-18 के प्रमोटेड छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिद्देश्वर नारायण ¨सह ने बताया कि परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए आब्जवर्यर नियुक्त कर लिया गया है।
यह परीक्षा 8 जनवरी तक अपने निर्धारित केन्द्रों पर चलेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। भोजपुर, कैमूर, बक्सर और रोहतास जिला के बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों की परीक्षा वीकेएसयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में आयोजित कराया जाएगा।

------------------
विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के लिए राजभवन बुलाए गए पदाधिकारी
जा.सं.,आरा: वीकेएसयू के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग तिथि को राजभवन बुलाए गए हैं। इस आशय की अधिसूचना संयुक्त सचिव विजय कुमार ने कुलसचिव को पत्र भेजकर दी है। कुलसचिव को दिए गए पत्र में कहा गया है कि जैम, सेवांत लाभ, अंकेक्षण, बजट तथा राज्य सरकार से प्राप्त वेतन व बकाए आदि राशि के भुगतान की स्थिति (एक्सल सीट में प्रतिवेदन तकनीकी निदेशक, एनआईसी, राजभवन पटना को ऑनलाइन उपलबध) कराना है। इसके लिए 8 जनवरी को राजभवन में विवि के वित्तीय परामर्शी व वित्त पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। जबकि महाविद्यालय निरीक्षक को 9 जनवरी को बीएड कॉलेज एवं संबद्ध कॉलेजों के संवर्धन आदि की जांच की कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ बुलाया गया है। वही 11 जनवरी को कुलसचिव को महामहिम राज्यपाल द्वारा निर्देशित पत्रों का अनुपालन प्रतिवेदन के साथ तथा प्रतिकुलपति को 17 जनवरी को विवि की दो प्रमुख समस्याओं एवं उसके समाधान का प्रस्ताव एवं यूएमआईएस की अद्यतन स्थिति के ब्यौरा के साथ आमंत्रित किया गया है।

-------------------
प्रतिमाह दो बीएड कॉलेजों का किया जाएगा निरीक्षण
जा.सं.,आरा: वीकेएसयू से संबद्ध दो बीएड कॉलेजों का अब प्रतिमाह निरीक्षण किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने को लेकर यह फरमान राज्यपाल ने जारी किया है। राजभवन के संयुक्त सचिव ने कुलपति को जारी किए गए पत्र में जिक्र किया है कि प्रतिमाह अपने विवि के अधीन दो बीएड कॉलेजों का निरीक्षण प्रतिवेदन ईमेल अथवा अन्य माध्यमों से राज्यपाल सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए।
------------------
7 को होगी सि¨डकेट की बैठक, अवकाश रद्
जा.सं.,आरा: वीकेएसयू सि¨डकेट की बैठक 7 जनवरी को आहूत की गई है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों को पत्र भेज दिया गया है। इस बाबत जारी पत्र में कहा गया है कि सि¨डकेट की बैठक को लेकर सभी पदाधिकारियों, प्रशाखा पदाधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि उक्त तिथि में किसी प्रकार के अवकाश पर न जाए।
-------------------
23 को होगा सीनेट सदस्य का चुनाव

जा.सं.,आरा: वीकेएसयू सीनेट के शिक्षक व गैर-शिक्षक सदस्य का चुनाव 23 जनवरी को किया जाएगा। इस दिन सीनेट की बैठक भी होगी। बैठक की तैयारी को लेकर अलग-अलग कमेटियां बना दी गई है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 यथा संशोधित अद्यतन की धारा 22(1)(बी) एवं 22(1)(आई) में निहित प्रावधान के अंतर्गत अभिषद सदस्य (शिक्षक व गैर शिक्षक) का निर्वाचन करने को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। लंबे अरसे से सीनेट सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव करने को लेकर गठित कमेटी में पीजी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश्वर कुमार ¨सह, एचडी जैन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के डॉ. सतीश कुमार, वीकेएसयू के परीक्षा समन्वयक गौतम कुमार ¨सह, मोबिन अंसारी व आलोक सहाय शमिल है।

UPTET news

Blogger templates