Advertisement

काला बिल्ला लगाकर शिक्षक जताएंगे आज अपना विरोध

सहरसा। बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बीएन मंडल विश्वविद्यालय यूनिट द्वारा गुरुवार को बनवारी शंकर महाविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी।
प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के दुर्दशा की चर्चा करते कहा कि लगभग 30 वर्षों से बिना वेतन के काम कर रहे संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को अब कॉपी मूल्यांकन कार्य से भी अलग-थलग किया जा रहा है। सदस्यों ने कहा कि राज्य के 70 प्रतिशत से अधिक छात्र शब्द डिग्री कॉलेज में ही पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बावजूद इन कॉलेज के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से अलग रखना शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. अर¨वद कुमार यादव, मधेपुरा जिला अध्यक्ष डॉ. देव प्रकाश, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी संजय कुमार परमार ने कहा कि राज्य महासंघ के निर्देश के अनुसार सभी संबद्ध कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का शंखनाद कर चुका है। इसके तहत 4 जनवरी को सभी कॉलेज कर्मी अपने अपने कॉलेजों में काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा 7 जनवरी को सभी जिला पदाधिकारियों को संघ द्वारा मांग पत्र सौंपा जाएगा। 10 जनवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय मधेपुरा में जोरदार धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही 22 जनवरी को राज्य के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी पटना में राजभवन मार्च में शामिल होंगे। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार संबद्ध कॉलेज का अंगीभूति करण या घाटा अनुदान की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले चुनाव में सभी कॉलेज कर्मी व उनके परिजन इसका जोरदार विरोध करेंगे। बैठक में दीपक कुमार ¨सह, भूपेंद्र यादव, मनोहर कुमार, मनोज कुमार झा, पुष्पलता ¨सह, सरिता कुमारी, अनित कुमार परमार, जय प्रकाश झा, संजय कुमार, राज कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, शोएब आलम सहित कॉलेज के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates