Advertisement

काफी इंतजार के बाद प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को दो माह का वेतन भुगतान

सीवान काफी इंतजार के बाद प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को दो माह का वेतन भुगतान किया गया। इससे शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
हालांकि अभी भी दो माह का वेतन बकाया है। बैंक से अक्टूबर व नवंबर माह की राशि गुरुवार को शिक्षकों के खाते में भेजी गई। इधर बैंक में सीडी जाने के बाद टीईटी व एसटीईटी शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में गए और बैंक अफसरों से मिलकर शिक्षकों के खाते में राशि जमा कराई। तीन माह का वेतन बकाया होने से शिक्षकों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई थी। शिक्षकों काे कर्ज लेकर घर खर्च चलानी पड़ रही थी। वेतन के अभाव में शिक्षकों ने नए साल का जश्न भी ठीक से नहीं बना सके थे। नए साल का उत्साह पूरी तरह फीका रहा। जबकि राज्य मुख्यालय ने दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में ही वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी थी। शिक्षकों को उस समय वेतन भुगतान के लिए राशि बैंक नहीं भेजी गई। अब राशि मिलने के 12 दिन बाद शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि बैंक भेजी गई। 

UPTET news

Blogger templates