Advertisement

स्कूलों के सूचना पट पर लगेगें शिक्षकों के चित्र

कटिहार। समेली प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय छोहार परिसर में एक दिवसीय आवर्ती प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रत्येक स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों के चित्र सूचना पट पर लगाने का भी निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल संचालक ओकारनाथ झा ने किया।
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के चयनित शिक्षक मुख्य रुप से मौजूद थे। बैठक में संकुल समन्वयक संतोष कुमार द्वारा कई जानकारियां दी गई। इसमें पूर्व की बैठक की समीक्षा भी की गई। साथ ही अ‌र्द्ध वार्षिक मूल्यांकन जो पांच अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक संचालित होगी, जिसके लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुहिम कर्यक्रम के सफल संचालन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। आधार कार्ड सृजन से संबंधित समीक्षा की गई। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी विद्यालय में सूचना पट पर विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का फोटो के साथ प्रदर्शित करने की बात कही गई।
------इनसेट ------
वर्ग एक-दो को पढ़ाएंगे सबसे योग्य शिक्षक

विद्यालय के सबसे योग्य शिक्षकों को एक एवं दो वर्ग के लिए नामित करने व कमजोर बच्चों का रिमिडियल क्लास के माध्यम से पठन पाठन कराने को कहा गया। इस अवसर शिक्षक शंभू कुमार शर्मा, रूपेश कुमार भूषण, अनिल कुमार, परमानंद ¨सह, गजेंद्र कुमार, मोईन मिरासीन, प्रमोद कुमार, बिन्दु कुमारी, साधना कुमारी, रूबी कुमारी, मंजू कुमारी, आरती कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू कुमारी, शाहबानू, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, नंदनी कुमारी, सरिता कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates