Advertisement

डीइओ ने किया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण, तीन व्याख्याता सहित प्राचार्य अनुपस्थित

हवेली खड़गपुर भारी अनियमितता बरते जाने की सूचना पर मुंगेर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण महाविद्यालय में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए वर्तमान सत्र में 300 शिक्षक नामांकित है. जिसमें डीइओ के औचक निरीक्षण में मात्र 10 प्रशिक्षणार्थी ही उपस्थित मिले, शेष 290 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. शिक्षकों की गैरहाजिरी पंजी में अंकित कर दी गई . इतना ही नही महाविद्यालय के प्राचार्य उषा रानी सहित व्याख्याता मसुदन प्रसाद सिंह और जवाहर प्रसाद भी बगैर अवकाश स्वीकृति हुए अनुपस्थित मिले . प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण महाविद्यालय में वर्षो से अनवरत यह खेल खुलेआम जारी है. इतना ही नही प्राचार्य ने एलआईसी कार्यालय की तरह महाविद्यालय के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ऋषि कुमार को ही प्राचार्य कक्ष सहित पूरे परिसर की चाभी और जिम्मेदारी सौंप रखी है. इस बावत पूछे जाने पर प्राचार्य ने स्वीकार भी किया था कि जानकारी होने के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से ही कार्यालय का सारा कार्य कराया जाता था . ज्ञातव्य हो कि नामांकन में भारी धांधली बरते जाने को लेकर कुछ दिन पहले आवेदकों ने भारी हंगामा किया था . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राचार्य सभी प्रशिक्षणार्थी से एक बंधी-बंधाई रकम लेकर शिक्षकों को गैरहाजिर रहने की छूट देते हैं . जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च विद्यालय धपड़ी और मध्य विद्यालय शामपुर का भी निरीक्षण किया . डीइओ ने बुधवार को ही कहा था कि खड़गपुर के बीइओ के संज्ञान में रहने के बावजूद क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में अनियमितता बरती जा रही है .
आदित्या शंकर
बाँका

UPTET news

Blogger templates