Advertisement

पांच को 14 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय पुरस्कार

राज्यके 14 शिक्षकों को वर्ष 2016 के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को एसकेएम हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन शिक्षकों को शॉल, प्रशस्ति पत्र 15-15 हजार रुपए देकर सम्मानित करेंगे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 8 प्राथमिक और 6 हाईस्कूल के शिक्षक शामिल हैं।

हाईस्कूल के 6 शिक्षकों को भी मिलेगा पुरस्कार

कृष्णचंद्र चौधरी प्रधानाध्यापक, कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा सीतामढ़ी, हफीज अनवर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनचित साह उच्च विद्यालय बेलौरी पूर्णिया, डॉ. अर्चना चौधरी नियोजित शिक्षिका बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय हथियाकांध सराय मनेर पटना, ममता कुमारी प्रधानाध्यापिका ब्रज बिहारी स्मारक उच्च विद्यालय पूर्णिया, हरिहर साह प्रधानाध्यापक जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय भुतही सीतामढ़ी, डॉ. फरहत आरा बेगम प्रभारी प्रधानाध्यापिका बालिका हाईस्कूल अररिया।

पुरस्कृत होने वाले प्राथमिक स्कूल के शिक्षक

मध्यविद्यालय कोठी टोला पूर्णिया प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभानंद सिंह, मध्य विद्यालय मधुबन सीतामढ़ी के सहायक शिक्षक द्विजेंद्र कुमार, कन्या मध्य विद्यालय औली रिविलगंज सारण के सहायक शिक्षक अवधेश पांडेय, मध्य विद्यालय बालक लौरिया पश्चिम चंपारण के मो. जहीर, मध्य विद्यालय मनोहरपुर भागलपुर के सहायक शिक्षक पवन कुमार सिन्हा, मध्य विद्यालय मिल्की शरणार्थी पूर्णिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रम्भा सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय भवदेपुर सीतामढ़ी की सहायक शिक्षिका नौशाबा बेगम और मध्य विद्यालय खैरवादर्प शिवहर की प्रधानाध्यापिका कुमारी शोभा शर्मा। 

UPTET news

Blogger templates