टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार की तरफ से ,समान काम समान वेतन ,समान सेवाशर्त , 01जुलाई 2015 के प्रभाव से सभी अप्रशिक्षित प्रशिक्षित को ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण, रिक्त पदों पर बहाली समेत तमाम मांगों के साथ सरला बहन सहित अनशनकारी शिक्षकों के #अनशन का छठा दिन #जारी है !
#शिक्षक_संगठनों_के_आपसी_एकता_के_साकारात्मक_प्रयास
कल प्रदेश के पांच नियोजित शिक्षक संगठनों के नेतृत्वकारी शिक्षक नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें सर्वसम्मति से 1-12 तक के उत्तरपुस्तिका #मूल्यांकन के #समग्र_बहिष्कार का निर्णय लिया गया !
संगठनों की सामूहिक वार्ता में मूल्यांकन बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर आगामी आंदोलनों पर एक मजबूत रणनीति बनाने पर सहमति बनी है !
शिक्षक आंदोलन सृजन एवं संघर्ष की अनवरत चलनेवाली प्रक्रिया है ! शिक्षक समाज किसी भी आंदोलन के जरिये अपनी मांगों पर जनाक्रोश का प्रदर्शन करता है ! और सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश करता है ! समान काम समान वेतन समेत तमाम मुद्दों पर बिहार के शिक्षक समुदाय का तीखा आक्रोश हमेे 23 मार्च से ही देखने को मिल रहा है जो 27 मार्च से लेकर Tsunss के छठे दिनतक जारी अनशन तक समान तापमान पर बरकरार है ! यह शिक्षकों के अपने जेनुईन मांगों पर अभिव्यक्त आक्रोश का ही दबाब है सरकार लाठी और गोली के जरिये आंदोलनों को दबाने का कुत्सित प्रयास करती नजर आयी दोनो दिन ! बावजूद इसके न तो शिक्षकों के सवाल हल हुए हैं और ना ही शिक्षकों के आक्रोश में कोई कमी आयी है ! संघर्ष के मैदान में लोग पुरी निष्ठा और त्याग की भावना के साथ डटे हुए हैं ! लडाई बडी है और हम सबकी धीरता उससे कहीं ज्यादा बडी है ! संघर्ष तीखे हैं और बिहार के शिक्षक आंदोलन का जज्बा तीखे संघर्षों पर भारी पडने का माद्दा रखता है ! हम लड रहे हैं यह जानते हुए कि यह लडाई ही आगे और मजबूत होकर हमें जीत के अंजाम तक पहूंचायेंगी !
हम सब मूल्यांकन बहिष्कार के कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर मजबूती के साथ आगे बढाते रहेंगें !
फिलवक्त पटना में शिक्षकों के अनशन का छठा दिन जारी है !
आप तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं से आंदोलन के आवेग को मजबूत बनाये रखनेवास्ते सक्रिय रहकर आंदोलनों को आगे बढाते रहने की अपील करते हैं !
साथ ही अनशनकारी शिक्षक शिक्षिका साथियों के समर्थन में अनशनस्थल आने का निवेदन करते हैं !
अनशनस्थल गर्दनीबाग पटना से
आपका-----------------------------
राहुल विकास
प्रदेश मीडिया प्रभारी
Tsunss बिहार
#शिक्षक_संगठनों_के_आपसी_एकता_के_साकारात्मक_प्रयास
कल प्रदेश के पांच नियोजित शिक्षक संगठनों के नेतृत्वकारी शिक्षक नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें सर्वसम्मति से 1-12 तक के उत्तरपुस्तिका #मूल्यांकन के #समग्र_बहिष्कार का निर्णय लिया गया !
संगठनों की सामूहिक वार्ता में मूल्यांकन बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर आगामी आंदोलनों पर एक मजबूत रणनीति बनाने पर सहमति बनी है !
शिक्षक आंदोलन सृजन एवं संघर्ष की अनवरत चलनेवाली प्रक्रिया है ! शिक्षक समाज किसी भी आंदोलन के जरिये अपनी मांगों पर जनाक्रोश का प्रदर्शन करता है ! और सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश करता है ! समान काम समान वेतन समेत तमाम मुद्दों पर बिहार के शिक्षक समुदाय का तीखा आक्रोश हमेे 23 मार्च से ही देखने को मिल रहा है जो 27 मार्च से लेकर Tsunss के छठे दिनतक जारी अनशन तक समान तापमान पर बरकरार है ! यह शिक्षकों के अपने जेनुईन मांगों पर अभिव्यक्त आक्रोश का ही दबाब है सरकार लाठी और गोली के जरिये आंदोलनों को दबाने का कुत्सित प्रयास करती नजर आयी दोनो दिन ! बावजूद इसके न तो शिक्षकों के सवाल हल हुए हैं और ना ही शिक्षकों के आक्रोश में कोई कमी आयी है ! संघर्ष के मैदान में लोग पुरी निष्ठा और त्याग की भावना के साथ डटे हुए हैं ! लडाई बडी है और हम सबकी धीरता उससे कहीं ज्यादा बडी है ! संघर्ष तीखे हैं और बिहार के शिक्षक आंदोलन का जज्बा तीखे संघर्षों पर भारी पडने का माद्दा रखता है ! हम लड रहे हैं यह जानते हुए कि यह लडाई ही आगे और मजबूत होकर हमें जीत के अंजाम तक पहूंचायेंगी !
हम सब मूल्यांकन बहिष्कार के कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर मजबूती के साथ आगे बढाते रहेंगें !
फिलवक्त पटना में शिक्षकों के अनशन का छठा दिन जारी है !
आप तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं से आंदोलन के आवेग को मजबूत बनाये रखनेवास्ते सक्रिय रहकर आंदोलनों को आगे बढाते रहने की अपील करते हैं !
साथ ही अनशनकारी शिक्षक शिक्षिका साथियों के समर्थन में अनशनस्थल आने का निवेदन करते हैं !
अनशनस्थल गर्दनीबाग पटना से
आपका-----------------------------
राहुल विकास
प्रदेश मीडिया प्रभारी
Tsunss बिहार