* समान काम- समान वेतन- समान सेवा शर्त,
* प्रशिक्षित- अप्रशिक्षित शिक्षकों को 1 जुलाई 2015 से ग्रेड पे,
* सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण।
उपर्युक्त सहित अन्य मांगों के लिए आज छठे दिन अनशन जारी है।सरला बहन , बजरंग पाठक सहित सभी अनशनकारी शिक्षक पुरे हिम्मत के साथ डटे हुए है।
कल सभी संघों के आहूत बैठक में 5 संघों ने भाग लिया और बैठक में मूल्यांकन कार्य कक्षा( 1 से 12) को जारी रखने का निर्णय हुआ जिसपर सभी सहमत हुए । एक सप्ताह के अंदर पुनः बैठक होगी जिसमें आगे रणनीति बनाई जाएगी।
आप तमाम शिक्षको से निवेदन है अनशनकारी शिक्षकों के हौशला बुलंद करने के लिए पटना पहुंचे।
धरनास्थल से
रौशन कुमार झा
प्रदेश सचिव।
* प्रशिक्षित- अप्रशिक्षित शिक्षकों को 1 जुलाई 2015 से ग्रेड पे,
* सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकमुश्त प्रशिक्षण।
उपर्युक्त सहित अन्य मांगों के लिए आज छठे दिन अनशन जारी है।सरला बहन , बजरंग पाठक सहित सभी अनशनकारी शिक्षक पुरे हिम्मत के साथ डटे हुए है।
कल सभी संघों के आहूत बैठक में 5 संघों ने भाग लिया और बैठक में मूल्यांकन कार्य कक्षा( 1 से 12) को जारी रखने का निर्णय हुआ जिसपर सभी सहमत हुए । एक सप्ताह के अंदर पुनः बैठक होगी जिसमें आगे रणनीति बनाई जाएगी।
आप तमाम शिक्षको से निवेदन है अनशनकारी शिक्षकों के हौशला बुलंद करने के लिए पटना पहुंचे।
धरनास्थल से
रौशन कुमार झा
प्रदेश सचिव।