--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

Updates : शिक्षक आंदोलन अपडेट : पूरण जी का सरकार के साथ वार्ता विफल

साथियो कल पूरण जी का सरकार के साथ वार्ता विफल रही है। सरकार भी समझ चुकी है कि ये कभी एक नही हो सकते और हमारा दमन कर रही। इस बीच कल एक किरण सी दिखाई दी जब 5 शिक्षक संघ(सिवाय- प्रदीप पप्पू) रात्रि में वार्ता के पश्चात एक साथ आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर राजी हुए। पुनः 7 को सभी अध्यक्ष की बैठक होगी, प्रदीप पपुजी की फिर हम निमंत्रण देंगे।

हम हर आम शिक्षक, हर संघ के जुड़े शिक्षक से हाथ जोड़ आग्रह कर रहे सोशल मीडिया या हर स्तर पर आपसी छींटाकशी को बंद करे। हम सब भाई है आप सभी कसम खाये अब आरोप प्रत्यारोप का समय नही कमर कसने के समय आ चुका है। ये आरोप प्रत्यारोप कोई राजनीति नही बल्कि बचपना और मूर्खपन है। अब हर शिक्षक सब संघ को एक होने पर दबाव बनाए, ये होने के बाद कोई मां का लाल हमे सफलता से रोक नही सकता। आप सभी का आँख के पर्दे खोलने के लिए एक सवाल👌
**** जब नीतीश और लालू जैसे कट्टर दुश्मन जो 15 साल तक एक दूसरे को गाली देने के अलावे कोई काम नही किये, एक हो सकते है आपसी स्वार्थ के लिए तो हम आम शिक्षक, सारा संघ अपने भविष्य के लिए क्या एक नही हो सकते????????????????????????????
बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है अगर समझ गए आप सभी तो शायद आज के बाद आरोपप्रत्यारोप बन्द हो। आइए हम सब मिलकर हर स्तर पर सभी संघ को एक करने का कसम खाएं। सतर्क रहना होगा एक होने के बाद सरकार फिर तोड़ने की चाल भी चलेगी।
विनीत पांडेय
राज्य कार्यकारणी सदस्य

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();