--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

प्रदेश महासचिव TSS(TET शिक्षक संघ) : 27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें

सभी नियोजित शिक्षक साथियों को
27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि शिक्षक की माँग यही है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें। और शिक्षकों की माँग बिल्कूल सही है क्योंकि यदि इस तानाशाही सरकार से हमे,हमारा अधिकार प्राप्त करना है तो हमे एक साथ आना ही होगा।
अतः वर्त्तमान समय की माँग एवं शिक्षक के अधिकार को ध्यान में रखते हुए सभी संघ के नेतृत्वकर्ता से अपील है कि एक मंच पर आने के लिए अपने तरफ से सकारात्मक पहल करें।
ये सर्वथा सत्य है कि कोई भी संघ अकेले लड़ाई लड़कर कुछ भी हासिल नही कर सकता है।
सरकार ने 20 महीने में सेवा शर्त तक नही दी,जबकि लगभग सभी संघों ने अलग अलग कई बार आंदोलन किया।
इसलिए राज्यकर्मी का दर्जा, समान काम समान वेतन एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ जैसे बड़े मुद्दे पर हम अलग-अलग लड़कर इस सरकार से जीत प्राप्त नही कर सकते है।
अतः आपसे अपील है कि आपके द्वार प्रस्तावित आंदोलन की रूप रेखा को कुछ दिन के लिए स्थगित किया जाये एवं एक मंच पर आकर एक साथ आंदोलन की घोषणा की जाये।
तब जाकर हमें हमारा अधिकार मिल सकता है।
एक मंच पर आने के लिए आप सभी संघ के नेतृत्वकर्ता का सहृदय स्वागत है।
नोट:-शिक्षक चौपाल के संघर्षशील एवं विवेकशील साथियों से भी अपील है कि आप अपना प्रयास जारी रखें। क्योंकि आपने जो कदम उठाया है वो शिक्षक के अधिकार प्राप्ति में महत्वपूर्ण कदम है। आप सभी साथी आपने सोच में जरूर सफल होंगे। आपकी सोच ही आज शिक्षकों को एक मंच पर ला रहा है।
सभी जुझारू शिक्षक साथियों से भी अपील है कि आप जहाँ भी जिस जिला,प्रखण्ड,स्कूल में है वही से एक मंच पर आने के लिए अपने तरफ से प्रयास जारी रखें।
क्योंकि इस लड़ाई में प्रत्येक नियोजित शिक्षक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। तब जाकर हम ये लड़ाई जीत सकते है।
आपका साथी
चन्दन पटेल
प्रदेश महासचिव
TSS(TET शिक्षक संघ)
सह महासंघ सदस्य
8520172976

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();