नीतीश कुमार ने विधान सभा में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सातवां वेतन आयोग के लिए कमिटी का गठन किया है।कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद इसे बिहार में लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य में सातवां वेतन आयोग जनवरी-17 से लागू किया जा सकता है।
बताते चलें किराज्य में सातवां वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद राज्य के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 से ही अपने कर्मचारियों सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू कर दिया था।
केंद्र सरकार के बाद कई अन्य राज्यों ने भी अपने राज्य में इसे लागू कर दिया था। नीतीश कुमार के एलान के बाद राज्य के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही सातवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा।
- 04 मार्च को सभी प्रखंड में, 18 मार्च को जिला में व 23 मार्च 2017 को पटना में आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का संकल्प
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- छाती पर हाथ रख बोला शिक्षक- हम तुम्हारा काम करा देंगे लेकिन...
- शिक्षकों को 7 दिनों में वेतन मिले
- शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में उतरे विधायक
बताते चलें किराज्य में सातवां वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद राज्य के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 से ही अपने कर्मचारियों सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू कर दिया था।
केंद्र सरकार के बाद कई अन्य राज्यों ने भी अपने राज्य में इसे लागू कर दिया था। नीतीश कुमार के एलान के बाद राज्य के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। उम्मीद जताया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही सातवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा।
- अशोक चौधरी बोलते हैं सभी 1-8 TET/STET की बहाली संभव नहीं
- नियोजित शिक्षक महासंघ का कैंडल मार्च : आगाज अच्छा है तो अंजाम भी अच्छा ही होगा
- EPF : ई पी एफ के संबंध मे जारी निर्देश
- नियोजित शिक्षकों की मांगे जायज , सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार
- शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही
- कर्मचरियो, नियोजित शिक्षकों को स्थाई जितनी सैलरी मिले आदेश जारी
- कल विधानपरिषद में शिक्षकों की मांगों पर ये बिहार सरकार का ध्यानाकृष्ट करेंगे
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
- बिहार मे बहार है भ्रष्टाचारियो की सरकार है।महागठबंधन सरकार की जय हो
- BSSC SCAM : पहचाना गया पेपर लीक का असली ‘गुरू-घंटाल’ गुरुजी