पिपरा : बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के सदस्यों ने बीइओ पर लगाये जा रहे दुर्व्यवहार के मामले को एक सुनियोजित साजिश करार दिया. गोपगुट के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित एक बैठक में उच्चाधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी.
बीडीओ व थाना से किया गया था. साथ ही एक शिक्षक संघ सहित कुछ शिक्षकों ने ऐतराज जताते हुए बीइओ का पुतला जला कर आर-पार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया. कुछ शिक्षकों द्वारा बेवजह आक्रोशित होने के मामले को देख गोपगुट के शिक्षकों ने बीइओ के पक्ष में खुल सामने उतर गये. जहां शिक्षकों के बीच की आपसी कलह की स्थिति सार्वजनिक होने लगी है.
साजिश के तहत बीइओ पर लगाया आरोप : गोप गुट के सदस्यों की शुक्रवार को हुई बैठक में बीइओ के ऊपर लगाये गये आरोप को एक सोची समझी साजिश बताया गया. साथ ही इस मामले में शिक्षक संजय कुमार के ऊपर आरोप गढ़े जाने का एक स्वर से सभी सदस्यों ने विरोध जताया. बैठक के उपरांत सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि बीआरसी में घटित घटना एक सोची समझी रणनीति है. शिक्षक संजय कुमार को इस मामले में घसीटे जाने से पठन - पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बताया कि बीइओ को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे वे सभी कभी भी सफल नहीं होने देंगे. बैठक में रविंद्र कुमार रवि, बीके भारती, चंदन कुमार, उदय पासवान, पंकज, ममता कुमारी, विभूति विमल, हरिनंदन, बालेश्वर, विवेक, संजीव आिद मौजूद थे.
- वहीँ रिक्त crcc का कार्य संकुल विद्यालय के प्रधान या वरीय शिक्षक करेंगे : आचार्य रवि
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- 24 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक
बीडीओ व थाना से किया गया था. साथ ही एक शिक्षक संघ सहित कुछ शिक्षकों ने ऐतराज जताते हुए बीइओ का पुतला जला कर आर-पार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया. कुछ शिक्षकों द्वारा बेवजह आक्रोशित होने के मामले को देख गोपगुट के शिक्षकों ने बीइओ के पक्ष में खुल सामने उतर गये. जहां शिक्षकों के बीच की आपसी कलह की स्थिति सार्वजनिक होने लगी है.
साजिश के तहत बीइओ पर लगाया आरोप : गोप गुट के सदस्यों की शुक्रवार को हुई बैठक में बीइओ के ऊपर लगाये गये आरोप को एक सोची समझी साजिश बताया गया. साथ ही इस मामले में शिक्षक संजय कुमार के ऊपर आरोप गढ़े जाने का एक स्वर से सभी सदस्यों ने विरोध जताया. बैठक के उपरांत सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि बीआरसी में घटित घटना एक सोची समझी रणनीति है. शिक्षक संजय कुमार को इस मामले में घसीटे जाने से पठन - पाठन व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बताया कि बीइओ को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे वे सभी कभी भी सफल नहीं होने देंगे. बैठक में रविंद्र कुमार रवि, बीके भारती, चंदन कुमार, उदय पासवान, पंकज, ममता कुमारी, विभूति विमल, हरिनंदन, बालेश्वर, विवेक, संजीव आिद मौजूद थे.
- शिक्षकों को समान काम के बदले मिलेगा समान वेतन : नित्यानंद राय
- TET प्रारंभिक परीक्षा बहुत जल्द, 3 दिनों में तिथि होगी घोषित। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी
- होली बाद घोषित होगी टीइटी-एसटीइटी की तिथि।।।।।।
- लो जी चाइनीज वेतनमान के बाद चाइनीज सेवा शर्त नियमावली
- बिहार में प्रधानाध्यापकों को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने चेताया अगर….
- बीइओ ने शिक्षिका से की छेड़खानी