गया। बिहार विधान परिषद् के द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 के अंतर्गत
स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन का 15 मार्च को निर्धारित मतगणना को लेकर
शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों एवं
उनके मतगणना अभिकत्र्ताओं प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि अभ्यर्थी को नाश्ता खाना आदि के लिए दो व्यक्ति एवं वाहन पास निर्गत किए जाएंगे। एक बार जो अभ्यर्थी या मतगणना अभिकत्र्ता मतगणना केन्द्र पर आएंगे। मतगणना खत्म होने के बाद ही वापस जाने की अनुमति होगी। मतगणना के अंदर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि सभी मतगणना अभिक्र्ता अनुशासित होकर मतगणना में सहयोग करेंगें। नाश्ता, खाना आदि के लिए एक वाहन का पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर निर्गत करेगें ।
बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, आयुक्त के सचिव विजय रंजन सहित गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके मतगणना अभिकत्र्ता मौजूद थे।
- वहीँ रिक्त crcc का कार्य संकुल विद्यालय के प्रधान या वरीय शिक्षक करेंगे : आचार्य रवि
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- CM नीतीश का बड़ा एलान- राज्य में जल्द लागू होगा सातवां वेतन आयोग
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- 24 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि अभ्यर्थी को नाश्ता खाना आदि के लिए दो व्यक्ति एवं वाहन पास निर्गत किए जाएंगे। एक बार जो अभ्यर्थी या मतगणना अभिकत्र्ता मतगणना केन्द्र पर आएंगे। मतगणना खत्म होने के बाद ही वापस जाने की अनुमति होगी। मतगणना के अंदर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि सभी मतगणना अभिक्र्ता अनुशासित होकर मतगणना में सहयोग करेंगें। नाश्ता, खाना आदि के लिए एक वाहन का पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर निर्गत करेगें ।
बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, आयुक्त के सचिव विजय रंजन सहित गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके मतगणना अभिकत्र्ता मौजूद थे।
- शिक्षकों को समान काम के बदले मिलेगा समान वेतन : नित्यानंद राय
- TET प्रारंभिक परीक्षा बहुत जल्द, 3 दिनों में तिथि होगी घोषित। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी
- होली बाद घोषित होगी टीइटी-एसटीइटी की तिथि।।।।।।
- लो जी चाइनीज वेतनमान के बाद चाइनीज सेवा शर्त नियमावली
- बिहार में प्रधानाध्यापकों को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने चेताया अगर….
- बीइओ ने शिक्षिका से की छेड़खानी