--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

टीईटी एसटीईटी संघ को फिर से तोड़ने की साजिश , आखिर ऐसा क्यों है ?

शिक्षक राजनीति पर कुछ बातें
जो लोग मुझे जानते हैं। वह यह जानते होंगे कि मैं हमेशा ही शिक्षक एकता का पक्षधर रहा हूं ।और अब भी हूं लेकिन मैं एक बात जान चुका हूं इस जंग में तटस्थ रहने से अच्छा है किसी दल के तरफ से जंग लड़ा जाए । क्योंकि विपक्षी हमारा एक ही हैं बिहार सरकार।
शिक्षक राजनीति के नए घटना क्रम में मैं यहां देख रहा हूं कि टीईटी एसटीईटी संघ को फिर से तोड़ने की साजिश हो रही है। आखिर ऐसा क्यों है ? सब मारकंडेय पाठक जी के पीछे क्यों पड़ रहा है|

समझदार लोगों को जानने में देर नहीं लगेगी कि पाठक जी कुछ अपने ही साथियों के अति महत्वाकांक्षा के शिकार हो रहे हैं| कुछ साथी जैसे कि साकेत भारद्वाज, अमरदीप डिसोजा इन लोगों को राज्य अध्यक्ष से नीचे का कोई पद मंजूर ही नहीं |यह अति महत्वाकांक्षा हमारे आंदोलन को तोड़ रही है|

अतः मेरे सभी पात्रता धारी मित्रों से अनुरोध है मार्कंडेय पाठक', राजू सिंह जी के संघर्षों को देखते हुए उन्हें मजबूत करें| और TSUNSS के बैनर के साथ एकजुट हो | भ्रम में ना आएं । जो व्यक्ति पद के लिए पाठक जी या अपने अन्य साथियों के पीठ में खंजर घोंप सकते हैं उन्हें शिक्षक हित को हलाल करने में समय नहीं लगेगा।

इसी क्रम में मैं Jyotish Mishra अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोगTsunss को देता हूं और अपने जिला मधेपुरा में जिला इकाई का विस्तार और प्रखंड इकाई का गठन करके संघ को मजबूत करूंगा

Jyotish mishra

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();